Sanjay Hegde-Sadhana Ramachandra Reached Shaheen Bagh
Sanjay Hegde-Sadhana Ramachandra Reached Shaheen Bagh Priyanka Sahu -RE
दिल्ली

SC वार्ताकारों की शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से बात, क्‍या होगा हल?

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। दिल्‍ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधित कानून (CAA) के खिलाफ बीते 2 माह से चल रहे विरोध-प्रदर्शन को लेकर देश की सर्वोच्‍य न्‍यायालय द्वारा शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए दो वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन को नियुक्त किया है, जो आज शाहीन बाग पहुंच गये हैं और वहां उपस्थित लोगों से बात कर रहे हैं। अब बात यह आती है कि, SC वार्ताकारों और शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों की बातचीत के बाद क्‍या इससे कोई हल निकलेगा?

हालांकि, इस दौरान संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन ने शाहीन बाग प्रदर्शनकारियों से यह बात कहीं कि, हम ऐसा हल निकालेंगे कि, न सिर्फ हिंदुस्तान के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए मिसाल बन जाएगा, इसका पूरा विश्वास है।

दोनों वार्ताकार मंच पर मौजूद :

दोनों वार्ताकार जब शाहीन बाग के प्रदर्शन मंच पर पहुंचे, तो लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। शाहीन बाग पहुंचने के बाद वहां उपस्थित लोगों से संजय हेगड़े ने कहा- ''हम आप लोगों को सुनने आए हैं और आप लोग आराम से बैठें। हमें कोई जल्दी नहीं है और हम आप की पूरी बात सुनेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने हमको कहा है कि, आपसे आकर बात करें और मैं और साधना रामचंद्रन आपसे बात करने आए हैं।''

वहीं, साधना रामचंद्रन ने भी शाहीन बाग में आते ही लोगों से अभिवादन किया और नमस्कार कहा... साथ ही प्रदर्शनकारियों से शांत रहने की अपील करते हुए कहा कि, ऐसे माहौल में बात नहीं हो पाएगी। प्रदर्शनकारियों से संजय हेगड़े बोले- आपसे जो भी बात होगी, वो हम सुप्रीम कोर्ट को जाकर बताएंगे।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला पढ़ते हुए बोले रामचंद्रन-

वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसला भी पढ़कर सुनाया और कहा कि, आपको प्रदर्शन करने का हक है, सुप्रीम कोर्ट का फैसला है कि आप आंदोलन कर सकते हैं, लेकिन हक वहीं तक होना चाहिए, जहां दूसरों का हक न रुके। प्रदर्शन करना लोगों का हक है ,लेकिन रोड ब्लॉक करना, मेट्रो रोकना, पब्लिक-वे रोकना सही नहीं है, इस मामले का हल मिलकर निकालें। सरकार और प्रदर्शन पर बैठे लोगों को इसका हल निकालना है, ऐसा हल निकालें जो लोगों के लिए उदाहरण बने।

क्‍या है CAA व क्‍यों हो रहा प्रदर्शन?

दरअसल, केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा लाये गए नागरिकता संशोधित कानून (CAA) के अंतर्गत पड़ोसी देशों से प्रताड़ित होकर भारत आये गैर मुस्लिम लोगों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान रखा गया है, लेकिन इस कानून में मुस्लिम समुदाय को शामिल नहीं किया गया है। इसी कारण भारत में CAA के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है और विरोध-प्रदर्शन में सबसे अधिक मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT