Satyapal Malik Targets Center Government On Pulwama Attack
Satyapal Malik Targets Center Government On Pulwama Attack Raj Express
दिल्ली

सत्यपाल मालिक ने पुलवामा हमले पर केंद्र पर साधा निशाना, कहा - अब तक क्यों नहीं हुई पूर्ण जांच

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • सत्यपाल मालिक ने केंद्र पर साधा निशाना।

  • मालिक ने CRPF के शहीदों को किया नमन।

Satyapal Malik : नई दिल्ली। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक ने एक बार फिर पुलमावा हमले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। सत्यपाल मालिक ने एक्स पर ट्वीट करते हुए पूछा कि, अब तक क्यों हमले की पूर्ण जांच नहीं हुई। उन्होंने पूछा की आखिरकार 300 किलो RDX कहां से आया...?

सत्यपाल मालिक ने एक्स अकॉउंट पर ट्वीट किया कि, "पुलवामा हमले के 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी केंद्र सरकार ने आज़ तक पुलवामा हमले की कोई भी जांच क्यों नहीं करवाई, हमले में आखिर कार 300 किलो RDX कहां से आया...? सरकार द्वारा हमले की जांच ना करवाने का अर्थ क्या समझा जाएं...? न कोई सुनवाई, न कोई उम्मीद और अनगिनत सवाल जिनका अभी तक कोई उत्तर नहीं मिला। आखिर पुलवामा हमले में हमारे शहीदों जवानों को न्याय कब मिलेगा.....?"

पांच साल पहले आज़ ही के दिन 14 फ़रवरी 2019 को पुलवामा हमले में हमारे 40 जवान शहीद हुए थे। पुलवामा हमले पर कई नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले को याद करते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि, पुलवामा हमले में शहीद CRPF के अमर वीर जवानों को कोटि कोटि नमन।

सत्यपाल मालिक ने पहली बार केंद्र सरकार पर निशाना नहीं साधा है। समय - समय पर उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए बयान जारी किया है। पुलमवा हमले पर केंद्र सरकार के रवैये की सत्यपाल मालिक ने तीखी आलोचना की है। इस समय चल रहे किसान आंदोलन पर भी उन्होंने कहा था कि, 'अगर सरकार ने किसानों की मांगे नहीं मानी तो मैं भूख हड़ताल करूंगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT