सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज Raj Express
दिल्ली

केजरीवाल को ईमानदार BJP को बर्दाश्त नहीं, वो चाहते हैं वे झुक जाएं या BJP के साथ आ जाएं: सौरभ भारद्वाज

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • AAP के वरिष्ठ नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की

  • BJP की रणनीति है- अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए गिरफ़्तार किया जाये: सौरभ भारद्वाज

दिल्‍ली, भारत। भाजपा और आप के नेताओं के बीच एक-दूसरे पर हमलावर का रूख तेज से गरमाया हुआ है। दोनों पार्टी के नेता तबाड़तोड़ हमला बोल रहे है। अब हाल ही में AAP के वरिष्ठ नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर तंज कसा है।

AAP के वरिष्ठ नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- अरविंद केजरीवाल से डर गई BJP, BJP की रणनीति है- अरविंद केजरीवाल जी को लोकसभा चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए गिरफ़्तार किया जाये। BJP कहती है कि एजेंसिया अपना काम कर रही है ये Agencies BJP में शामिल होने वाले नेताओं के ख़िलाफ़ या तो जाँच बंद कर देती हैं या ठंडे बस्ते में डाल देती हैं ये एजेंसिया ऐसे कैसे काम करती हैं कि, हिमंत बिस्वा सरमा, सुवेंदु अधिकारी, मुकुल रॉय, अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल को ED बुला रही थी, Chargesheet की जा रही थी लेकिन इनके बीजेपी में शामिल होते ही ये सभी एजेंसिया अपना काम भूल गई।

मैं हैरान हूं जब भाजपा के नेता कहते हैं कि एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। एजेंसी ऐसे कैसे काम करती है कि BJP में जाने से Case बंद हो सकते हैं? अगर आज मनीष सिसोदिया जी, संजय सिंह जी सत्‍येंद्र जैन जी आज BJP में आ जाएं, सारे Case खत्म। अरविंद केजरीवाल देश में ईमानदारी का दूसरा नाम हैं। Income Tax Commissioner की नौकरी ठुकराई। आराम की जिंदगी ठुकराई, IIT से पढ़े हुए थे, Private नौकरियां ठुकराई। BJP को बर्दाश्त नहीं कि केजरीवाल को ईमानदार माना जाता है। वो चाहते हैं या तो वो झुक जाएं, या BJP के साथ आ जाएं। सारी कोशिश है कि केजरीवाल से उनकी ईमानदारी कैसे छीन ली जाए।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज

आगे उन्‍होंने यह भी कहा कि, ''अगर विपक्ष के नेताओं को, जो लोगों के लिए सरकार से सवाल पूछते हैं, उनको Jail में डाल दिया जाएगा, तो प्रजातंत्र बचेगा कहां? सरकार किसकी तरफ जवाबदेही रखेगी? BJP अकेली चुनाव लड़ेगी, भाषण देगी, देश का दुर्भाग्य होगा, लोकतंत्र खत्म होगा। ये मामला केवल अरविंद केजरीवाल जी का नहीं, ये मामला प्रजातंत्र को बचाने का मामला है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT