Shaheen Bagh
Shaheen Bagh Priyanka Sahu -RE
दिल्ली

शाहीन बाग: बुर्के वाली यूट्यूबर महिला पर प्रदर्शनकारियों का हंगामा

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। दिल्ली के शाहीन बाग का मुद्दा पहले से ही सुर्खियों में तो था ही, लेकिन आज बुधवार को फिर एक ताजा मामला सामने आया है, यहां धरना स्थल पर एक बुर्के वाली संदिग्ध महिला की सच्‍चाई उजागर होने पर प्रदर्शनकारी महिलाओं ने जमकर हंगामा (Shaheen Bagh Protest) मचाया है।

क्‍या है मामला?

दरअसल, प्रदर्शनकारी महिलाओं द्वारा किए गए इस जोरदार हंगामे का कारण यह है कि, एक संदिग्ध महिला बुर्का पहनकर धरना दे रहीं महिलाओं के बीच बैठ गई और वह बार-बार उन महिलाओं से कई तरह के सवाल पूछ रही थी, इसी के चलते प्रदर्शनकारी महिलाओं को शक हुआ और उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से एक कैमरा बरामद हुआ। मामला सामने आते ही वहां अफरा-तफरी मच गई।

बुर्के वाली महिला हिरासत में :

बुर्के वाली महिला के पास से बरामद हुए कैमर के बाद प्रदर्शनकारी महिलाओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया एवं प्रदर्शनकारियों ने इस संदिग्ध महिला की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनस्थल से महिला को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। हालांकि इस बुर्के वाली महिला की पहचान गुंजा कपूर के रूप में हुई है, जो अपना एक यूट्यूब चैनल चलाती है।

वीडियो आया सामने :

इसका मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि, इस बुर्के वाली यूट्यूबर महिला गुंजा को प्रदर्शनकारियों ने घेरा हुआ है, झूमा-झटकी हो रही है, इसी बीच पुलिस सभी को शांत रहने की कोशिश कर रही है।

गुंजा कपूर ने किया यह खुलासा :

इसके अलावा गुंजा कपूर ने खुद इस बात का भी खुलासा किया है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर उसे फॉलो करते हैं। इतना ही नहीं उसके एक ट्वीट में यह भी देखा गया है कि, उसने 1 जनवरी को अपने ट्वीट में लिखा- नए साल के मौके पर पीएम मोदी ने मुझे फॉलो किया, ये मेरा नए साल का गिफ्ट है।

इसके अलावा गुंजा कपूर का यह कहना है कि, वो वहां सिर्फ वीडियो बनाना चाहती थी और डर रही थी कि, बिना बुर्के के जाएगी तो कोई उसे वीडियो बनाने नहीं देगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT