दिल्ली में आज भूकंप के तेज झटके हुए महसूस
दिल्ली में आज भूकंप के तेज झटके हुए महसूस  Raj Express
दिल्ली

दिल्ली में आज भूकंप के तेज झटके हुए महसूस, इन राज्‍यों की धरती भी हुई कंपन

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • दिल्‍ली की धरती भूकंप के झटको से कांपी

  • गाजियाबाद, नोएडा में भी लगे भूकंप के झटके

  • हरियाणा और उत्तराखंड के शहरों में भी धरती थरथराई

दिल्‍ली, भारत। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, यहां भूकंप आया है। इस दौरान भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। साथ ही इन राज्‍यों में भी आज भूकंप आया है।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.6 दर्ज :

बीते चार दिनों में दूसरी बार ऐसा है, जब दिल्ली-NCR में भूकंप से धरती हिली हो। इस दौरान रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई है। साथ ही भूकंप का केंद्र भी नेपाल ही था।

इन राज्‍याें में भी लगे भूकंप के तेज झटके :

तो वहीं, दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस होने के अलावा इन राज्‍यों उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा और हरियाणा के गुरुग्राम एवं फरीदाबाद में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। दिल्ली के अलावा उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भी महसूस किए गए हैं भूकंप के तेज झटके. 4 बजकर 18 मिनट पर भूकंप आया है। इस दौरान भूकंप के झटके महसूस होने के बाद घरों और ऑफिस में काम कर रहे तमाम कर्मचारियों में हड़कंप मच बया और सभी बाहर निकलकर सड़क पर आ गए।

बता दें कि, इससे पहले 15 अक्टूबर को दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। फरीदाबाद में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT