Supply Of 'Non - Standard' Medicines In Government Hospitals
Supply Of 'Non - Standard' Medicines In Government Hospitals Raj Express
दिल्ली

दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में 'गैर-मानक' दवाओं की आपूर्ति: सतर्कता विभाग ने स्वास्थ्य सचिव को लिखा पत्र

gurjeet kaur

नई दिल्ली। राज्य सरकार द्वारा अस्पतालों में नकली दवाओं पर सतर्कता विभाग की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए, विशेष सतर्कता सचिव ने स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखा है। विशेष सतर्कता सचिव यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि, ऐसी सभी दवाएं जो निर्धारित मानदंडों में विफल रही हैं, उन्हें युद्ध स्तर पर कानून की उचित प्रक्रिया के अनुसार तुरंत जब्त किया जाए। ऐसी कंपनियों को कोई और भुगतान नहीं किया जाएगा और अगले 48 घंटों में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी जाएगी।

पिछले दिनों दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने सरकारी अस्पतालों में नकली और ख़राब गुणवक्ता की दवाओं के मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। ये आदेश सतर्कता विभाग की रिपोर्ट के आधार पर दिए गए थे। दरअसल आरोप लगाया गया है कि, ऐसी दवाओं को खरीदा गया जो लैब टेस्ट में फ़ैल हो गई थीं। इस मामले में एलजी वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखकर जांच के निर्देश दिए थे। अब विशेष सतर्कता सचिव स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखा है।

दिल्ली के कई सरकारी अस्पतालों में दवाओं की गुणवक्ता को लेकर कई शिकायतें सामने आई थीं। इसके बाद सतर्कता विभाग में इस मामले में रिपोर्ट तैयार की। आरोप है कि, सरकारी अस्पताल में मरीजों के स्वास्थ्य को अनदेखा करते हुए कम और खराब गुणवक्ता की दवाएं खरीदी गई थीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT