Suresh Prabhu Isolated himself Due To Coronavirus
Suresh Prabhu Isolated himself Due To Coronavirus Social Media
दिल्ली

इस बीजेपी सांसद ने लिया 14 दिन का एकांतवास, जानिए क्‍यों

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • सऊदी अरब से लौटने के बाद सुरेश प्रभु एहतिहातन फैसला

  • बीजेपी सांसद सुरेश प्रभु ने खुद को किया आइसोलेट

  • 14 दिन तक किसी से नहीं मिलेंगे सुरेश प्रभु

  • सुरेश प्रभु ने कोरोना टेस्ट भी कराया, रिपोर्ट आई निगेटिव

राज एक्‍सप्रेस। भारत में पैर पसारतेे 'कोरोना वायरस' से सक्रंमित मरीजों की संख्‍याओं में लगातार इजाफा होता जा है और देश में अब तक इसके 141 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इसी के चलते मोदी सरकार में मंत्री रहे व भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद द्वारा एक एहतिहातन फैसला लिया गया है।

क्‍या है BJP सांसद का फैसला?

दरअसल, बीजेपी सांसद सुरेश प्रभु ने ये फैसला लिया है कि, वे एकांतवास में रहेंगे, जी हां! उन्‍होंने खुद को 14 दिन तक आइसोलेट किया है। जानिए आखिर उन्‍होंने ये फैसला क्‍यों लिया है?

सुरेश प्रभु ने क्‍यों लिया ऐसा फैसला :

केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने ये फैसला इसलिए लिया है, क्‍योंकि वह बीते दिनों यानी 10 मार्च को सऊदी अरब गए थे, हालांकि भारत लौटने के बाद उन्होंने 'कोरोना वायरस' के संक्रमण को लेकर टेस्ट भी कराया था, जो रिपोर्ट में निगेटिव आया, लेकिन फिर भी उन्‍होंने खुद को 14 दिन तक आइसोलेशन में रखने का फैसला किया है, वह अपने घर पर होम क्वारंटाइन हैं।

किसी ने नहीं मिलेंगे सुरेश प्रभु :

इस फैसले के बाद अब सुरेश प्रभु 14 दिन तक किसी ने नहीं मिलेंगे एवं न कोई उनके पास जा सकेगा। साथ ही उनके घर पर एक मेडिकल टीम बकायदा तैनात की गई है।

बता दें कि, इससे पहले केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने भी खुद को होम क्वारंटाइन में रखने का फैसला किया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT