Tamil Nadu Farmers Protest in Delhi
Tamil Nadu Farmers Protest in Delhi Raj Express
दिल्ली

Tamil Nadu Farmers Protest in Delhi: पेड़ और मोबाइल टावर पर चढ़कर प्रदर्शन

Author : Shreya N

हाइलाइट्स:

  • मोबाइल टावर पर चढ़े लोगों को पुलिस ने क्रेन की मदद से उतारा।

  • फसलों की कीमत, पेंशन और नदियों की इंटरलिंकिंग जैसी कई मांगें।

  • किसान वाराणसी जाकर पीएम के खिलाफ चुनाव लड़ने की दे रहे चुनौती।

Tamil Nadu Farmers Protest in Delhi:जंतर-मंतर, नई दिल्ली। Tamil Nadu से आए किसानों का दल Delhi के जंतर-मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ Protest कर रहा है। अपने विभिन्न मांगों को लेकर किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) का तरीका बिल्कुल विचित्र है। जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे ये किसान कभी पेड़ों पर चढ़ जाते हैं, तो कभी मोबाइल टॉवर्स पर। इन्हें इन ऊंची जगहों से सुरक्षित उतारने के लिए पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। प्रदर्शनकारियों में कई महिलाएं भी शामिल हैं, जो पेड़ों पर चढ़ रही हैं। इससे पहले मंगलवार को भी इन किसानों ने खोपड़ी और हड्डियों के साथ प्रदर्शन किया था। इन अतरंगी तरीकों से किसान दल लोगों का ध्यान अपने और अपनी मांगों की ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। 

Tamil Nadu Farmers Protest in Delhi
Tamil Nadu Farmers Protest in Delhi

तमिलनाडु के 200 किसान पहुंचे दिल्ली

अपनी मांगों को लेकर करीब 200 किसानों का दल Tamil Nadu से Delhiआया है। यह किसान जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। ऊंचे पेड़ों और टावर्स पर चढ़े हुए किसानों को नीचे उतारने के लिए, पुलिस को क्रेन का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। वहीं किसानों का कहना है, कि वे सिर्फ अपनी मांगें पूरी करवाना चाहता है। किसी भी राजनीतिक दल से उनका कोई नाता नहीं है।

ये है किसानों की मांग

किसान केंद्र सरकार से अपनी विभिन्न मांगों को पूरा करवाने Protest कर रहे हैं। इन मांगों में फसलों का दोगुना दाम मिलना, किसानों को 5,000 रुपये की पेंशन और इंश्योरेंस की मांगे प्रमुख हैं। इसके अलावा किसान दल देश में नदियों की इंटरलिंकिंग की मांग भी कर रहे हैं। कुछ किसानों का कहना है, कि अगर सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी तो वे वाराणसी जाकर प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT