PM Modi
PM Modi RE
दिल्ली

PM Modi को 6 साल के लिए Ban करने वाली याचिका पर सुनावई करने वाले जज छुट्टी पर !

Author : Akash Dewani

हाइलाइट्स :

  • PM Modi को चुनाव से 6 साल की लिए Ban करने वाली याचिका पर सुनवाई करने वाले जज छुट्टी पर

  • आज इस मामले में होनी थी सुनवाई

  • सुनवाई करने वाले जज जस्टिस सचिन दत्ता (Sachin Dutta) यूएपीए ट्रिब्यूनल में व्यस्त है

Delhi High Court : वकील आनंद एस जोंधले द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल PM Modi को 6 साल के लिए अयोग्य ठहराने वाली याचिका पर सुनवाई करने वाले जज जस्टिस सचिन दत्ता आज छुट्टी पर जा चुके है। हिंदू और सिख देवी-देवताओं और पूजा स्थलों के नाम पर कथित तौर पर भाजपा के लिए वोट मांगने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छह साल के लिए अयोग्य घोषित करने की मांग वाली याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाली थी। हालाँकि, जस्टिस सचिन दत्ता, जिन्हें मामले की सुनवाई करनी थी, आज अदालत नहीं कर रहे है क्योंकि वह यूएपीए ट्रिब्यूनल (UAPA tribunal) में बैठे है।

क्या है पूरा मामला ?

वकील आनंद एस जोंधले ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम (Representation of the People Act) के तहत PM Modi को छह साल के लिए चुनाव से अयोग्य घोषित करने के लिए चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की। उन्हें "धार्मिक देवताओं और पूजा स्थलों के नाम पर" वोट मांगने से रोकने के लिए एक और निर्देश मांगा गया है।

जोंधले ने अपनी याचिका में कहा प्रधानमंत्री ने न केवल हिंदू और सिख देवताओं और उनके पूजा स्थलों के नाम पर वोट मांगे, बल्कि "मुसलमानों का पक्ष लेने वाले विरोधी राजनीतिक दलों" के खिलाफ भी गलत और बगैर तथ्य वाली टिप्पणियां कीं। वकील ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि निष्पक्ष चुनाव के हित में प्रधानमंत्री के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करना समीचीन है।

पीएम मोदी के भाषणों से पैदा हो रही है नफरत : याचिकाकर्ता

याचिकाकर्ता वकील आनंद एस जोंधले ने कहा कि पीएम के भाषणों में जाति और धर्म के आधार पर मतदाताओं के बीच नफरत पैदा करने की क्षमता है।जोंधले ने इस महीने की शुरुआत में भारतीय दंड संहिता की धारा 153 ए के तहत पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की थी। जोंधले ने आरोप लगाया कि अभी तक इस मामले में चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT