दिल्‍ली IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कड़ी
दिल्‍ली IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कड़ी Syed Dabeer Hussain - RE
दिल्ली

दिल्‍ली IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कड़ी

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। देश के कई राज्‍यों में हर कभी कुछ ऐसे धमकी भरे फोन व मैसेज आते हैं, जिससे सनसनी फैल जाती है। इस तरह अब देश में 15 अगस्त, स्‍वतंत्रता दिवस के कुछ दिन पहले आज एक बड़ी खबर सामने आई है कि, दिल्ली के IGI एयरपोर्ट यानी इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली, इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।

एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी :

तो वहीं, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई एवं सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बताया गया है कि, बीते दिन शनिवार शाम के समय दिल्ली पुलिस को अलकायदा के नाम से ईमेल आया था, जिसमें अगले कुछ दिनों में आईजीआई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

बम रखने की साजिश रच रहे :

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम को IGI एयरपोर्ट को लेकर जो मेल मिला था, जिसमें कहा गया कि, करणबीर सूरी उर्फ मोहम्मद जलाल और उसकी पत्नी शैली शारा उर्फ हसीना रविवार को सिंगापुर से भारत आ रहे हैं और वो एयरपोर्ट पर अगले एक से तीन दिन में बम रखने की साजिश रच रहे हैं।

तो वहीं, जांच करने पर डीआईजी द्वारा बताया बया कि, ''पहले भी समान नामों और समान विवरणों के साथ धमकी संदेश मिला था। उनके मुताबिक, पहले करणबीर और शैली को आईएसआईएस का सरगना बताया था, उसमें भी यही लिखा था कि, दोनों आ रहे हैं और एक से तीन दिन में एयरपोर्ट पर बम धमाके करने की साजिश रचेंगे।''

बता दें कि, इससे पहले 18 अप्रैल को भी दिल्ली एयरपोर्ट पर एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी से सनसनी फैल गई थी और इस दौरान बैंगलुरु से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में एक यात्री को वाशरूम में एक पर्ची मिली थी, जिसमें विमान में बम होने व उसके दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही उड़ाने की बात लिखी हुई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT