केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह Social Media
भारत

अमित शाह ने रखी 450 करोड़ के नैनो यूरिया संयंत्र की नींव, कार्यक्रम को किया संबोधित

Sudha Choubey

देवघर, भारत। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज झारखण्ड दौरे पर हैं। अमित शाह झारखण्ड के देवघर पहुंचने के बाद देवघर में स्थित ज्योतिर्लिंग श्री बैद्यनाथ धाम में भगवान भोलेनाथ के दर्शन की अनुभूति अविस्मरणीय होती है। आज बाबाधाम में पूजा-अर्चना कर देश की समृद्धि की कामना की। अमित शाह ने यहां 450 करोड़ के नैनो यूरिया संयंत्र की नींव रखी। इसके साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम को संबोधित किया।

बता दें कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देवघर में 450 करोड़ के नैनो यूरिया संयंत्र की नींव रखी। यह भारत का पांचवां नैनो यूरिया संयंत्र होगा। इफको के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल गुजरात में दुनिया के पहले नैनो यूरिया संयंत्र का उद्घाटन किया था। शाह ने संयंत्र की आधारशिला रखते हुए कहा, "नैनो यूरिया से किसानों को फायदा होगा और यह पहले से ही पांच देशों को निर्यात किया जा रहा है।"

जानकारी के लिए बता दें कि, नैनो यूरिया फसल की उत्पादकता, मिट्टी के स्वास्थ्य और उपज की पोषण गुणवत्ता में सुधार लाता है। इसका उद्देश्य पारंपरिक यूरिया के असंतुलित और अत्यधिक इस्तेमाल को दूर करना है।

वहीं, इफको के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, "संयंत्र अगले साल दिसंबर में शुरू होने वाला है। अवस्थी ने आगे बताया कि, 300 करोड़ रुपये की लागत से संयंत्र और 150 करोड़ रुपये की लागत से टाउनशिप का निर्माण किया जाएगा।"

अमित शाह ने कही यह बात:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस दौरान कहा कि, "कई जगह पर किसान यूरिया भी डालते हैं और तरल यूरिया का भी छिड़काव करते हैं। ऐसा करने से फसल के साथ-साथ भूमि का भी नुकसान होता है। तरल यूरिया का छिड़काव करते हैं तो IFFCO की गारंटी है कि उत्पाद बढ़ेगा। बाद में यूरिया डालने की जरूरत नहीं है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT