तमिलनाडु शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के परिणाम
तमिलनाडु शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के परिणाम Social Media
भारत

तमिलनाडु शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के परिणाम- 14 वार्डों में DMK विजयी

Priyanka Sahu

तमिलनाडु, भारत। देश में एक तरफ पांच में विधानसभा चुनाव का माहौल है, तो वहीं आज मंगलवार को तमिलनाडु में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के परिणाम जारी हो रहे हैं। तमिलनाडु शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में DMK विजयी हुई है।

वेल्लोर निगम क्षेत्र में DMK 14 वार्ड में विजयी :

तमिलनाडु शहरी स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम को लेकर तमिलनाडु राज्य चुनाव आयोग (TNSEC) की वेबसाइट की की ओर से जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, ''तमिलनाडु शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में वेल्लोर निगम क्षेत्र में DMK ने 14 वार्ड में विजय हुई। इसके अलावा AIADMK ने 4 वार्ड, पीएमके ने 4 वार्ड, एएमएमके ने 1 वार्ड और निर्दलीय ने 3 जीती है।''

कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की काउंटिंग :

तमिलनाडु शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के वोटों की काउंटिंग 15 मतगणना केंद्रों पर आज 22 फरवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे शुरु हुई थी। हर एक वार्ड का परिणाम माइक्रोफोन के माध्यम से घोषित किया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि सभी मतगणना केंद्रों पर कड़ी चौकसी भी रखी गई है, आईएएस अधिकारी व पुलिस सुरक्षा जगह-जगह पर तैनात है। साथ ही CCTV कैमरों के साथ मतगणना प्रक्रिया का निरीक्षण किया जा रहा है।

कब हुए थे चुनाव :

इय दौरान अगर तमिलनाडु के शहरी स्थानीय निकाय चुनाव की तारीख की बात करें, तो इस राज्य में इसी महीने में 19 तारीख (19 फरवरी) को एक ही चरण में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में 60.70 फीसद मतदान दर्ज किया गया था। जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि, तमिलनाडु में शहरी स्थानीय का निकाय चुनाव 11 साल के लंबे अंतराल के बाद हुआ है, जिसमें 21 निगमों, 138 नगर पालिकाओं और 490 नगर पंचायतों में 12,607 पदों के लिए 57, 778 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े हैं, जिसके लिए वोटों की गिनती जारी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT