हर्षवर्धन ने संभाला WHO बोर्ड चेयमैन का पद
हर्षवर्धन ने संभाला WHO बोर्ड चेयमैन का पद Priyanka Sahu -RE
भारत

विश्‍व में भारत का दबदबा-हर्षवर्धन ने संभाला WHO बोर्ड चेयमैन का पद

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। वर्तमान में पूरी दुनिया कोरोना वायरस की महामारी की जंग निपटने में लगी है, जिसमें भारत देश भी शामिल है, लेकिन इस बीच भारत ने बड़ी कामयाबी हासिल की है, क्‍योंकि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) में डॉक्टर हर्षवर्धन की एंट्री हो चुकी है।

अब विश्‍व में भारत का दबदबा रहेगा, कोरोना संकटकाल के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा बीते दिन यानी शुक्रवार (23 मई) को WHO के 34 सदस्यीय विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है, हर्षवर्धन ने जापान के डॉक्टर हिरोकी नकाटनी का स्‍थान लिया है।

कार्यभार संभालने के बाद हर्षवर्धन की प्रतिक्रिया :

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यभार संभालने के बाद डॉ. हर्षवर्धन द्वारा अपनी प्रतिक्रिया भी साझा की, इस दौरान उन्‍होंने कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक जताया। साथ ही आगे ये भी कहा कि, कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न मौजूदा संकट से निपटने के लिए वैश्विक साझेदारी को मजबूत बनाने और साझा तरीके से काम करने की जरूरत है।

कार्यकारी बोर्ड के चेयरमैन पद पर बैठने के बाद डॉ. हर्षवर्धन ने उपरांत मीडिया से बातचीत कर ये बात भी कही कि, ''मैंने भारत के 135 करोड़ लोगों की ओर से विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्यों का आभार जताया। यह सिर्फ मेरा ही नहीं, बल्कि सभी भारतवासियों का सम्मान है।''

बता दें कि, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक्जीक्यूटिव बोर्ड के चेयरमैन का पद कई देशों के अलग-अलग ग्रुप में एक-एक साल के हिसाब से दिया जाता है। इसी के चलते इस बार WHO की बैठक में भारत की तरफ से नामित किए गए डॉ. हर्षवर्धन को नियुक्त करने के लिए 194 देशों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया था, अब भारत तीन साल तक WHO कार्यकारी बोर्ड के पद पर रहेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT