कश्मीर की घाटी में महसूस हुए हल्के भूकंप के झटके
कश्मीर की घाटी में महसूस हुए हल्के भूकंप के झटके Social Media
भारत

कश्मीर की घाटी में महसूस हुए हल्के भूकंप के झटके

Author : Kavita Singh Rathore

Kashmir Earthquake : पूरा देश कोरोना की वैक्सीन को मंजूरी मिलने की खुशी मना रहा है। इसी बीच भारत के कुछ राज्य कोरोना के साथ ही भूंकप के झटकों का भी सामना कर रहे हैं। हाल ही में कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस होते रहे हैं। जिससे लोगों की मुश्किलें व डर और अधिक बढ़ रहा था। वहीं, आज कश्मीर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यह भूकंप कश्मीर के घाटी में आया था। हालांकि, यह भूकंप के झटके बहुत हल्के थे।

भूकंप की तीव्रता :

बताते चलें, कश्मीर की घाटी में सोमवार की सुबह महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटकों से फ़िलहाल किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी -NCS) के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता गुलमर्ग में 3.5 मापी गयी। इन भूकंप के महसूस किये जाने की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा साझा की गई। साथ ही यह भी बताया कि, महसूस किए गए इन भूकंप का केंद्र बांदीपोरा में देखा गया है। बता दें, इससे पहले 21 दिसंबर 2020 को भी जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके :

दरअसल, कश्मीर की घाटी में सोमवार को सुबह 8 बजकर 33 मिनट के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के यह झटके काफी हल्के बताए जा रहे हैं। जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं पंहुचा है। इन भूकंप के महसूस किये जाने की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा सामने आई थी। बताते चलें, दुनियाभर के कई देशों में कोरोना का आतंक बहुत तेजी से फैल रहा है ऐसे में भूकंप के झटके इन देशों के लोगों की परेशानी की वजह बन रहे हैं। क्योंकि, इससे पहले भी कई देशों में भूकंप के झटके लगातार महसूस किए जाते रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT