Earthquake in Rajkot Gujarat
Earthquake in Rajkot Gujarat Kavita Singh Rathore -RE
भारत

गुजरात: राजकोट में 5.5 की तीव्रता से महसूस किए गए भूकंप के झटके

Author : Kavita Singh Rathore

गुजरात। जहां, पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। वहीं, भारत के कुछ देश कोरोना के साथ ही भूंकप के झटकों का भी सामना कर रहे हैं। हाल ही में दिल्ली-NCR में आए दिन भूकंप के झटके महसूस होने से लोगों की मुश्किलें व डर और अधिक बढ़ा रहा था। वहीं, आज गुजरात के राजकोट में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। खबरों के अनुसार, इन झटकों को हल्के झटके नहीं माना जा सकता है। यह भारी भूकंप का अंदेशा भी हो सकते है।

भूकंप की तीव्रता :

बताते चलें, आज गुजरात के राजकोट में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के यह झटके यहां आज रात (14 जून) 8 बजकर 13 मिनट पर महसूस किये गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी -NCS) के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गयी। भूकंप के केंद्र की केंद्र राजकोट से 122 किमी उत्तर-उत्तर पश्चिम में था। विशेषज्ञों के अनुसार, राजकोट में महसूस किए यह झटके किसी बड़े भूकंप का संकेत हो सकते हो हैं।

अब तक भूकंप का शिकार हुए क्षेत्र :

बताते चलें, पिछले कुछ महीनों से अब तक दिल्ली-NCR में कुछ दिनों के अंतर पर कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं। पिछले दिनों से अब तक दिल्ली-NCR के अलावा उससे लगे क्षेत्रों में पंजाब, हरियाणा, गौतमबुद्ध नगर और उत्तर प्रदेश के कई इलाके भूकंप के झटकों के शिकार हुए हैं। वहीं, अब कोरोना के साथ ही भूकंप का कहर गुजरात पर भी टूटता नजर आरहा है। भूकंप की तीव्रता गुजरात में भारी भूकंप के संकेत दे रही है। बताते चलें, यदि इस तीव्रता से भूकंप आता है तो इससे भारी नुकसान भी हो सकता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT