जम्मू-कश्मीर : कटरा से आई भूकंप के झटके महसूस होने की जानकारी
जम्मू-कश्मीर : कटरा से आई भूकंप के झटके महसूस होने की जानकारी Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

जम्मू-कश्मीर : कटरा से आई भूकंप के झटके महसूस होने की जानकारी

Kavita Singh Rathore

जम्मू-कश्मीर, भारत। इन दिनों भारत आर्थिक मंदी और महंगाई से जूझ रहा है। ऐसे में एक बड़ी राहत यह है कि, देश अब कोरोना मुक्त होता नजर आ रहा है। ऐसे में अब देश के अलग-अलग राज्यों से भूंकप और हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में कई राज्यों से भूकंप के झटके महसूस होने की खबरें सामने आई थी हैं। वहीं, आज सुबह जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील इलाके यानी कटरा से भी भूकंप के झटके महसूस होने की जानकारी सामने आई हैं। हालांकि, यह भूकंप के झटके बहुत हलके थे, जिससे फ़िलहाल किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

भूकंप की तीव्रता :

बताते चलें, आज जम्मू-कश्मीर के कटरा बेल्ट में आज यानी शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि, जम्मू-कश्मीर पहाड़ी इलाका होने के कारण काफी संवेदनशील इलाके में शामिल है। इसलिए यहां भूकंप आना लेंड स्लाइडिंग होना आम बात हैं। यहां आज भूकंप के यह झटके सुबह 5 बजकर 1 मिनट पर महसूस किये गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी -NCS) के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गयी। इन भूकंप के महसूस किये जाने की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा साझा की गई। खबरों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ कर खड़े हो गए।

भूकंप का केंद्र :

सामने आई जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में भूकंप का केंद्र कटरा से 97 किलोमीटर पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई में नीचे बताया जा रहा है। इसके अलावा भूकंप का अक्षांश 33.10 डिग्री और देशांतर 75.97 डिग्री में होने की खबर है। जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस होना आम बात है, इतना ही नहीं कश्मीर एक ऐसा क्षेत्र है। जहां, भूकंप से पहले ही कई बार तबाही का मंजर देखा गया है।

भूकंप की स्थिति में क्या करें, क्या न करें

  • भूकंप आने पर आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें।

  • भूकंप के झटके महसूस बंद होने तक बाहर ही रहें।

  • यदि आप गाड़ी चला रहे हो तो गाड़ी को रोक लें और गाड़ी में ही बैठे रहें।

  • पुल या सड़क पर जाने से बचें।

  • भूकंप आने के वक्त यदि आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं।

  • यदि आप घर से बाहर नहीं निकल सकते तो, घर के किसी कोने में चले जाएं।

  • घर में कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें।

  • भूकंप के समय लिफ्ट का इस्तेमाल करने से बचें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT