गुजरात के राजकोट में महसूस किया गया भूकंप का झटका
गुजरात के राजकोट में महसूस किया गया भूकंप का झटका Social Media
भारत

गुजरात के राजकोट में महसूस किया गया भूकंप का झटका, रिएक्टर स्केल पर मापी गई इतनी तीव्रता

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • गुजरात के राजकोट से बड़ी खबर आई सामने

  • गुजरात के राजकोट में महसूस किया गया भूकंप का झटका

  • रिएक्टर स्केल पर मापी गई इतनी तीव्रता

राजकोट, भारत। गुजरात के राजकोट से बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, गुजरात के राजकोट में आज रविवार दोपहर 3.21 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया। जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया और लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने इसकी जानकारी दी है।

NCS द्वारा जारी किए गए जानकारी के अनुसार, आज राजकोट के उत्तर उत्तर पश्चिम (NNW) में लगभग 270 किलोमीटर की दूरी पर दोपहर 3:21 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पिछले हफ्ते, गुजरात के अमरेली जिले में दो दिनों में भूकंप के तीन मामूली झटके महसूस किए गए थे।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप (Earthquake In Gujarat) की तीव्रता 4.3 मापी गई है। भूकंप (Earthquake In Rajkot) की तीव्रता कम होने की वजह से कहीं से किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं आ रही है।

जानकारी के अनुसार, भूकंप रविवार की शाम करीब 3.21 बजे आया था, उस समय अधिकांश लोग अपने घरों में आराम कर रहे थे और अचानक से धरती हिलने लगी। उस पर लोग अपने परिवार के साथ घर के बाहर आ गए। हालांकि, भूकंप के झटके से किसी प्रकार के जानमाल का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

बताते चलें कि, इससे पहले अमरेली जिले के सावरकुंडला तालुका में गुरुवार को 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि, जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। इससे पहले दिल्ली एनसीआर में 22 फरवरी को भूकंप आया था, साथ ही उत्तर प्रदेश और हरियाणा की भी धरती हिली थी। नेपाल के बाजुरा में भूकंप का केंद्र था, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 आंकी गई थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT