ओडिशा के पुरी में सीतारमण
ओडिशा के पुरी में सीतारमण  Raj Express
पूर्व भारत

ओडिशा के पुरी में बोली सीतारमण- हमें अंग्रेजों की मानसिकता को छोड़ना पड़ेगा, तभी देश 2047 में विकसित बनेगा

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • ओडिशा के पुरी में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

  • निर्मला सीतारमण ने जगन्नाथ मंदिर जाकर महाप्रभु का दर्शन किए

  • मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत पंच प्रण प्रतिज्ञा में सीतारमण ने हिस्सा लिया

ओडिशा, भारत। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचीं। अब आज गुरुवार की सुबह पुरी में वे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के साथ ओडिशा के पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा करने पहुंचीं। जगन्नाथ मंदिर जाकर निर्मला सीतारमण ने महाप्रभु का दर्शन किए। इसके बाद ओडिशा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुई।

'पंच प्रण प्रतिज्ञा' में निर्मला सीतारमण :

ओडिशा के पुरी में 'मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण अभियान और 'पंच प्रण प्रतिज्ञा' में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने हिस्सा लिया। इस मौके पर उनके साथ शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा नेता संबित पात्रा 'मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रम के तहत 'पंच प्रण प्रतिज्ञा' में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, हमें अंग्रेजों द्वारा हमारे अंदर पैदा की गई गुलामी की मानसिकता से खुद को मुक्त करने की जरूरत है। तभी भारत 2047 तक एक विकसित देश बन सकेगा। आप सब लोग को भारत का गर्व महसूस करने का एक मौहाल तब भी बनेगी।

निर्मला सीतारमण ने 'मेरी माटी मेरा देश' थीम पर तैयार रेत कला देखी

इसके अलावा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ ओडिशा के पुरी में ब्लू फ्लैग समुद्र तट पर प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक द्वारा बनाई गई 'मेरी माटी मेरा देश' थीम पर तैयार रेत कला देखी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT