फर्टिलाइजर घोटाले में गहलोत के बड़े भाई के ठिकानों पर ED का छापा
फर्टिलाइजर घोटाले में गहलोत के बड़े भाई के ठिकानों पर ED का छापा Social Media
भारत

फर्टिलाइजर घोटाले में CM गहलोत के बड़े भाई के ठिकानों पर ED का छापा

Priyanka Sahu

राजस्थान, भारत। देश में घोटाले मामले को लेकर अक्‍सर खबरें सामने आती रहती हैं, इन सबसे बीच अब फर्टिलाइजर (उर्वरक) घोटाले को लेकर आज बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि, फर्टिलाइजर स्कैम मामले में ED की टीम पीपीई किट पहनकर राजस्‍थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के घर और फॉर्म हाउस पर छापा डाला, तलाशी अभी जारी है।

इन दिनों राजस्थान जारी खींचतान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबियों पर शिकंजा और कसता जा रहा है। पहले आयकर विभाग की टीम CM गहलोत के खास व कांग्रेस के बड़े नेता धर्मेंद्र राठौड़ और राजीव अरोड़ा के प्रतिष्ठान और घर पर छापा मारा था। इसके बाद अब ED राजस्थान में जोधपुर समेत 6 जगहों पर छापेमारी कर रही है। अग्रसेन गहलोत की कंपनी अनुपम कृषि पर किसानों के लिए रियायतों दरों में खरीदी उर्वरक को अधिक दामों पर मलेशिया और वियतनाम को बेचने का आरोप है। वहीं, ईडी के मुताबिक यह 150 करोड़ का घोटाला है।

ED के अधिकारियों ने बताया :

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने बताया कि, बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई के ठिकानों पर एक उर्वरक घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के मामले में देशव्यापी छापेमारी की गई है। केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली में कम से कम 13 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है।

अधिकारियों ने कहा कि, "जोधपुर में अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है। इस कथित उर्वरक घोटाले के मामले में 7 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है।" ईडी ने कथित उर्वरक घोटाला मामले में सीमा शुल्क विभाग की शिकायत और आरोप-पत्र के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, राजस्थान में 6, गुजरात में 4, पश्चिम बंगाल में 2 और दिल्ली में एक स्थान पर पीएमएलए के तहत एजेंसी द्वारा छापे मारी की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT