UGC NET Exam: शिक्षा मंत्री ने की UGC नेट के एग्जाम डेट की घोषणा
UGC NET Exam: शिक्षा मंत्री ने की UGC नेट के एग्जाम डेट की घोषणा Social Media
भारत

UGC NET Exam: शिक्षा मंत्री ने की UGC नेट के एग्जाम डेट की घोषणा

Author : Priyanka Sahu

UGC NET Exam: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज 2 फरवरी को दिसंबर 2020, यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए एग्जाम मई महीने में होगी।

2 मई से शुरू होगी यूजीसी-नेट की परीक्षा :

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए यूजीसी नेट और जेआरएफ की परीक्षा की तारीखों की घोषणा की। शिक्षा मंत्री की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, यूजीसी नेट दिसंबर, 2020 की परीक्षा इस साल 2021 में 2 मई से शुरू होगी, जो 17 मई को खत्‍म होगी।

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जूनियर प्रोफेसर फैलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई 2021 को यूजीसी-नेट परीक्षा आयोजित करेगी।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक

प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएँ :

इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ने यूजीसी-नेट परीक्षा की डेट जारी करते हुए अपने इस ट्वीट में इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ भी दी हैं।

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू :

  • यूजीसी नेट परीक्षा में रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 फरवरी से शुरू हो गए हैं।

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 मार्च, 2021 तक जारी रहेगी।

  • इसके अलावा परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी और परीक्षा कुल 3 घंटे की होगी।

  • पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।

  • यूजीसी नेट का आयोजन कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता और जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए होता है।

  • इच्छुक उम्मीदवार NTA की यूजीसी नेट परीक्षा पोर्टल, ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं।

  • आवेदन के समय अनारक्षित उम्मीदवारों 1000 रुपये का आवेदन शुल्क ऑनलाइन सबमिट करना होगा।

  • वहीं, जनरल कटेगरी के ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है।

  • जबकि, एससी, एसटी और ट्रांसजेंडर कटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क भरना होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT