Education Minister announces 10th and 12th CBSE exam dates
Education Minister announces 10th and 12th CBSE exam dates Syed Dabeer Hssain - RE
भारत

शिक्षा मंत्री ने की 10वीं और 12वीं CBSE की परीक्षा तिथियों की घोषणा

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। वर्ष 2021 में आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' द्वारा आज यानी गुरुवार (31 दिसंबर) को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों को लेकर घोषणा कर दी गई है। शिक्षामंत्री द्वारा यह घोषणा आज शाम 6 बजे की गयी।

CBSE की परीक्षा की तिथि :

दरअसल, केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने बुधवार को CBSE की परीक्षा की तिथि बताने की जानकारी कल दी थी। उन्होंने बताया था कि, गुरुवार 31 दिसंबर को शाम 6 बजे वह CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों को लेकर घोषणा करेंगे। वहीं, आज उन्होंने घोषणा कर बताया कि, CBSE की 10वीं-12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि, 15 जुलाई तक रिजल्ट की घोषणा करने को लेकर योजना तैयार की गई है और सभी स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की शुरुआत 1 मार्च से की जाएगी।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी :

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने अपने ट्विटर द्वारा एक वीडियो शेयर करते हुए CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तिथियों की घोषणा की। उन्होंने अपने ट्विटर द्वारा लिखा,

CBSE बोर्ड परीक्षा के लिए प्रारंभ की तिथि की घोषणा 2021

क्या है वीडियो में ?

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' द्वारा शेयर की गई वीडियो में उन्होंने अपना एक संबोधन शेयर किया है। जिसमें उन्होंने CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तिथियों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा उठाए गए तमाम कदमों को गिनाया और यह भी बताया कि कैसे टीचर्स और छात्रों के सहयोग की वजह से पढ़ाई को जारी रखा जा सका। उन्होने जेईई और नीट परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित किए जाने के लिए भी धन्यवाद दिया।

CBSE की परीक्षा :

बताते चलें, हर साल CBSE की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर मार्च तक निपट जाती है। जबकि, प्रैक्टिकल परीक्षा और इंटरनल परीक्षा आमतौर पर जनवरी में हो जाती थी, लेकिन इस साल देर से सेशन शुरू होने के कारण परीक्षाएं भी लेट आयोजित की जाएंगी। बताते चलें, हर साल लगभग 30 लाख छात्र CBSE बोर्ड परीक्षा का हिस्सा बनते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT