बंगाल चुनाव: जीत के जश्‍न में डूबे TMC कार्यकर्ता-EC ने लिया तगड़ा एक्‍शन
बंगाल चुनाव: जीत के जश्‍न में डूबे TMC कार्यकर्ता-EC ने लिया तगड़ा एक्‍शन Social Media
भारत

बंगाल चुनाव: जीत के जश्‍न में डूबे TMC कार्यकर्ता-EC ने लिया तगड़ा एक्‍शन

Author : Priyanka Sahu

पश्चिम बंगाल, भारत। आज 2 मई को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव केे नतीजे आ रहेे हैं, हालांकि, अभी अंतिम नतीजे आना बाकि है, वोटों की गिनती जारी है। फिलहाल अभी तक के रुझानों में TMC बाजी मारते हुए नजर आ रही है और इस जीत को लेेकर TMC समर्थक जश्‍न मना रहे हैं।

TMC कार्यकर्ता के जश्‍न पर EC का एक्‍शन :

चुनाव नतीजों को लेकर चुनाव आयोग पहले ही जश्‍न मनाने पर रोक लगा चुका है, लेकिन जीत के आगे तृणमूल कार्यकर्ता ने को कुछ नहीं देखा, EC की बात भी नहीं मानी, साथ ही कोरोना गाइडलान्‍स की भी जमकर धज्जियां उड़ाई हैं। इसके बाद चुनाव आयोग ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं के भीड़ इकट्ठा करके जश्न मनाने पर तुरंत एक्‍शन लेते हुए उनके खिलाफ आपराधिक और अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

जश्न मनाने सड़कों पर उतरे टीएमसी समर्थक :

बंगाल के आसनसोल में टीएमसी समर्थकों ने सड़कों पर उतर जश्न मनाया। इस दौरान कई समर्थकों की भीड़ जुटती हुई नजर आई। वहीं आसनसोल में पुलिसकर्मी ने समर्थकों को जश्न ना बनाने के निर्देश भी दिए।

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों EC ने लिखा पत्र :

इस बीच चुनाव आयोग ने भी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को विजय उत्सव पर तत्काल रोक लगाने के लिए पत्र लिखा और चुनाव आयोग की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि, ''जिम्मेदार SHO और अन्य अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ आपराधिक और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए।''

बता दें कि, बंगाल चुनाव के अब तक के रुझानाें में तृणमूल कांग्रेस 201 सीटों पर से बढ़त बनाए हुए है, जबकि भाजपा 78 सीटों पर आगे है। इस दौरान टीएमसी और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है। अब देखना यह है कि, बंगाल की जनता ने किस पर भरोसा जताया है। क्‍या बंगाल में क्‍या इस साल भी ममता बनर्जी का ही सत्ता पर कब्‍जा रहेगा या फिर भाजपा कमल खिलाएंगी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT