विधानसभा चुनाव तारीख का EC ने किया ऐलान
विधानसभा चुनाव तारीख का EC ने किया ऐलान Social Media
भारत

उत्तर-पूर्व के 3 राज्यों में फरवरी की इस तारीख को होंगे विधानसभा चुनाव, EC ने किया ऐलान

Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। साल 2023 में 9 राज्‍यों में विधानसभा चुनाव होने है, ऐसे में आज 18 जनवरी को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर-पूर्व के तीन राज्‍यों 'त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड' के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया है। किस तारीख को कौन से महीने में चुनाव होने है, इसके लिए EC की ओर से मतदान और परिणाम की तारीख जारी कर दी गई है।

त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा :

चुनाव आयोग के मुताबिक, त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए 16 फरवरी की तारीख तय की गई है।

नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को मतदान :

जबकि, नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए एक की तारीख तय की गई है, दोनों राज्‍यों में 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। त्रिपुरा चुनाव के लिए अधिसूचना 21 जनवरी को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथी 30 जनवरी है।

तीनों राज्यों के चुनाव परिणाम की तारीख :

तो वहीं, तीनों राज्‍यों में फरवरी के माह में विधानसभा चुनाव होने के बाद तीनों ही राज्‍यों चुनाव के परिणाम एक ही दिन जारी होगें, जिसके लिए 2 मार्च की तिथि फाइनल की गई है यानी 2 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित आएंगे।

नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा इन तीनों ही राज्यों में 60-60 विधानसभा सीटें हैं। तीनों राज्यों में कुल वोटर्स की संख्या 62.8 लाख है। इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 31.47 लाख है। तीनों राज्यों में पहली बार वोट डालने वाले वोटर्स की संख्या 1.76 लाख है जबकि 80+ मतदाताओं की संख्या 97 हजार है।
चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार

बता दें कि, इस साल 2023 में त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के अलावा इन 6 राज्‍याें में छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान, तेलंगाना में भी विधानसभा चुनाव 2023 का बिगुल बजेगा। इस साल कुल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन अभी तीन राज्‍यों के मतदान की तारीख का ऐलान हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT