आज EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव तारीख का ऐलान
आज EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव तारीख का ऐलान Social Media
भारत

Assembly Elections 2022: चुनावी बिगुल का बजा डंका,आज EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव तारीख का ऐलान

Priyanka Sahu

Assembly Elections 2022 : चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के तैयारी तेज है। इस बीच भाजपा शासित इन दो राज्यों गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव का बिगुल बज सकता है, क्योकि आज विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) कि ओर से दोपहर 3 बजे के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन है।

विधानसभा चुनावों की तारीखों का होगा ऐलान :

दरअसल, दोनों ही राज्यों में इस साल के अंत तक चुनाव की अटकलें है, ऐसे में भारतीय निर्वाचन आयोग आज दोपहर 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले अटकलों का दौर जारी :

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले अटकलों का दौर शुरू हो गया है, गुजरात में आमतौर पर दो चरणों चुनाव एवं हिमाचल प्रदेश में एक चरणों में मतदान होने की परंपरा है। तो ऐसे मे माना जा रहा है कि, चुनाव आयोग की ओर से यही शेड्यूल इस बार भी रह सकता है। फिलहाल अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। सबकी नजर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी है। इसके अलावा सूत्रों के हवाले से यह जानकारी भी सामने आ रही है कि, गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान हुए जाने की संभावना कम है, क्योकि चुनाव आयोग की टीम चार दिन के लिए गुजरात दौरे पर जाने वाली है।

जानकारी के लिए बताते चलें कि, आयोग की ओर से चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हाल ही में दोनों राज्यों का दौरा किया था। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में कार्यकाल समाप्त होने वाला है। गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो रहा है, जबकि हिमाचल प्रदेश का कार्यकाल 8 जनवरी को समाप्त हो जायेगा, जिसके मद्देनजर यहाँ विधानसभा चुनाव हो रहे है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT