हनुमानगढ़ में IAF के Mi-35 अटैक हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग
हनुमानगढ़ में IAF के Mi-35 अटैक हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग Social Media
भारत

राजस्थान: हनुमानगढ़ में IAF के Mi-35 अटैक हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग

Priyanka Sahu

राजस्थान, भारत। कई बार विमान में कोई घटना घट जाने, किसी घटना की आशंका होने, तकनीकी खराबी या अन्य किसी भी कारण के चलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाना पड़ती है। इसी तरह आज मंगलवार को राजस्‍थान के हनुमानगढ़ जिले के एक खेत में अचानक भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्‍टर की आपात लैंडिंग करवानी पड़ी है।

क्‍या है हेलीकॉप्टर के आपात लैंडिंग की वजह :

बताया जा रहा है कि, भारतीय वायुसेना के Mi- 35 अटैक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हनुमानगढ़ जिले गांव धोलीपाल-किकरवाली के बीच हुई है। भारतीय वायुसेना का यह हेलीकॉप्टर पांच वायु सैनिकों को लेकर उड़ा था, लेकिन हेलीकॉप्‍टर में तकनीकी खामी के चलते खेत में आपात लैंडिंग करना पड़ा। अचानक खेत में हेलीकॉप्टर के उतरने की सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। तो वहीं, सूचना पर संगरिया और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने स्पष्ट किया कि, "हेलिकॉप्टर और स्टाफ पूरी तरह से सुरक्षित है! इंजन में तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।''

हेलिकॉप्टर में सवार पायलट और इंजीनियर सुरक्षित है :

मिली जानकारी के अनुसार, Mi- 35 अटैक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग आज सुबह के समय करीब 9.30 बजे हुई है। हालांकि, हेलिकॉप्टर में सवार दोनों पायलट और एक फ्लाइट इंजीनियर सुरक्षित हैं। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है। IAF अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, भारतीय वायु सेना के Mi-35 अटैक हेलीकॉप्टर ने राजस्थान में हनुमानगढ़ ज़िले के पास एक गांव में एहतियातन लैंडिंग की है।

पुलिस के अनुसार, सूरतगढ़ से सेना के इंजीनियर रवाना हो चुके हैं। उनके आने के बाद ही हेलिकॉप्टर की तकनीकी खराबी को दूर किया जाएगा, फिलहाल संगरिया सीओ प्रतीक मील सहित संगरिया और सदर थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर तैनात है।

बता दें कि, पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ सेना के बड़े स्टेशन हैं, यहां अक्सर तकनीकी खामी के चलते इलाको में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की खबरें आती रहती हैं। इससे पहले भी राजस्थान में कई बार सेना के कई हेलिकॉप्टर्स की इमरजेंसी लैंडिंग के मामले आए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT