Emergency landing of Manoj Tiwari's helicopter
Emergency landing of Manoj Tiwari's helicopter Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

BJP स्टार प्रचारक मनोज तिवारी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, हादसा टला

Author : Kavita Singh Rathore

बिहार। बिहार में चुनाव का दौर जारी है। बीते दिनों सभी पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे। बिहार चुनाव के प्रचार-प्रसार के काम के लिए BJP के सभी नेताओ का वह बिहार के अलग-अलग जिलों में आना जाना जारी है। ऐसे में आज भाजपा के बड़े स्टार प्रचारक मनोज तिवारी का हेलीकॉप्टर क्रेश होते होते बचा और तुरंत ही हेलीकॉप्टर की अचानक लेंडिंग करनी पड़ी। हालांकि, मनोज तिवारी बाल बाल बच गए।

मनोज तिवारी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग :

दरअसल, आज यानि गुरुवार को BJP के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी जब पटना एयरपोर्ट से मोतिहारी के लिए निकल रहे थे, तब अचानक तकनीकी खराबी आने के कारण उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाना पड़ी। खबरों के अनुसार, BJP मनोज तिवारी के हेलीकॉप्टर का एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क टूटने के कारण ऐसा हुआ। हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद पहले वह लगभग 40 मिनट तक हवा में ही यहां-वहां उड़ान भरता रहा। कई मश्कत के बाद हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराई गई।

नीलकंठ बख्शी ने दी जानकारी :

बताते चलें, इस दौरान हेलीकॉप्टर में मनोज तिवारी के साथ ही उनके सहयोगी नीलकंठ बख्शी भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि, 'वह और मनोज तिवारी चुनावी सभा के लिए बेतिया जाने के लिए हेलीकॉप्टर से सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर मोतिहारी के लिए निकले थे। हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के लगभग 40 मिनट बाद हमें लगा कि, अब हम मोतिहारी में लैंड करने वाले हैं। लेकिन, पता चला कि, हम तो अभी पटना एयरपोर्ट पर ही हैं और हमारा हेलीकॉप्टर पटना में ही उड़ान भर रहा था।'

नीलकंठ बख्शी ने बताया :

नीलकंठ बख्शी ने आगे बताया कि, 'हमें बताया गया कि हमारे हेलीकॉप्टर का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया है। ऐसा होने पर हेलीकॉप्टर से सिग्नल भेजा जा रहा है। हमारे सौभाग्य से 40 मिनट के बाद हमारे हेलीकॉप्टर का संपर्क एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से जुड़ गया। फिर हमारे हेलीकॉप्टर को प्राथमिकता देते हुए पटना एयरपोर्ट पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।' हालांकि, हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लेंडिंग के बाद मनोज तिवारी जी और बाकी सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT