मिजोरम में पेट्रोल टैंकर में आग लगने के बाद विस्फोट, 4 की मौत
मिजोरम में पेट्रोल टैंकर में आग लगने के बाद विस्फोट, 4 की मौत Social Media
भारत

मिजोरम में पेट्रोल टैंकर में आग लगने के बाद विस्फोट, चार लोगों की मौत, 18 झुलसे

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • मिजोरम से सामने आई बड़ी खबर

  • मिजोरम के आइजोल जिले में पेट्रोल टैंकर में आग लगने से विस्फोट

  • हादसे में चार लोगों की मौत और 18 लोग झुलसे

आइजोल, भारत। मिजोरम (Mizoram) के आइजोल जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर आई है कि, आइजोल जिले में शनिवार शाम एक पेट्रोल टैंकर में भीषण आग लगने से विस्फोट हो गया, जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया। हादसे में कई लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, मिजोरम के आइजोल जिले में एक पेट्रोल टैंकर में भीषण आग लगने से विस्फोट हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत (Death) हो गई। वहीं, 18 अन्य लोग इसमें झुलस गए है। इसकी जानकारी पुलिस ने दी है।

पुलिस ने इस घटना के बारे में बताया कि, घटना राजधानी आइजोल से लगभग 18 किलोमीटर पूर्व तुइरियाल गांव में शाम लगभग छह बजे उस वक्त हुई जब टैंकर चंफाई जा रहा था।

स्थानीय लोगों ने किसी कारणवश टैंकर से निकलने वाले पेट्रोल को एकत्र करने की कोशिश की, तो टैंकर में आग लग गई। पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया कि, हादसे में चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि 18 अन्य झुलस गये और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि इनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है।

बताते चलें कि, इससे पहले असम में गुवाहाटी के तोकोबारी इलाके में भीषण आग लगने की जानकारी सामने आई थी। गुवाहाटी के तोकोबारी इलाके में भीषण आग लगने के बाद आनन-फानन में आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग में कई घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है। हालांकि, घटना के संबंध में पूरी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT