तमिलनाडु के उक्कदम में LPG सिलेंडर फटने से कार में विस्फोट
तमिलनाडु के उक्कदम में LPG सिलेंडर फटने से कार में विस्फोट Social Media
भारत

तमिलनाडु के उक्कदम में LPG सिलेंडर फटने से कार में विस्फोट, एक की मौत

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • तमिलनाडु में कोयंबटूर के उक्कदम में हुआ हादसा

  • एलपीजी सिलेंडर फटने की वजह से एक कार में विस्फोट

  • विस्फोट की घटना में एक व्‍यक्ति की हुई मौत

तमिलनाडु, भारत। देशभर में आज सुबह से लगातार ही कहीं न कहीं हादसों व घटनाओं का सिलसिला जारी है, अब तमिलनाडु से यह खबर सामने आ रही है कि, आज रविवार को सुबह-सुबह एलपीजी सिलेंडर फट गया, जिससे कोयंबटूर के उक्कदम में हादसा हो गया।

सिलेंडर फटने से एक कार में हुआ विस्फोट :

दरअसल, तमिलनाडु में कोयंबटूर के उक्कदम में आज सुबह के समय हादसा हुआ है, इस दौरान एलपीजी सिलेंडर फटने की वजह से एक कार में विस्फोट हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। इस हादसे में व्‍यक्ति की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। बताया जा रहा है कि, जिस जगह पर विस्‍फोट हुआ, उस घर के बाहर एक कार खड़ी हुई थी और विस्‍फोट इतना जबरदस्‍त हुआ की कार इसकी चपेट में आ गई, कार पूरी तरह से क्षतीग्रस्‍त हो गई।

घटनास्‍थल पर बचाव कार्य किया शुरू :

तो वहीं, एलपीजी सिलेंडर फटने से हुए हादसे के बारे में पुलिस और दमकल विभाग को लोगों ने सूचना दी। इस दौरान सूचना मिलते ही मौके पर पुलीस की टीम और दमकल कर्मियों की टीम पहुंची। घटनास्‍थल पहुंचकर बचाव कार्य आनन-फानन में शुरू किया गया। इस दौरान विस्‍फोट वाली जगह पर दमकल विभाग की टीम आग को काबू करने में जुटी हुई है। इसके अलावा विस्‍फोट की घटना में मारे गए व्‍यक्ति की पहचान की जा रही है, जो पोलाची का रहने वाला है।

कैसे हुआ यह हादसा :

इस हादसे को लेकर यह बात सामने आ रही है कि, गैस लीक होने की वजह से विस्फोट हुआ। पुलिस की ओर से भी यह आशंका जताई गई है कि, एलपीजी सिलेंडर में रिसाव के कारण ही विस्‍फोट हुआ होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT