दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर भारत बंद के बीच किसान की मौत
दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर भारत बंद के बीच किसान की मौत Social Media
भारत

दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर भारत बंद के बीच किसान की मौत

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का गुस्‍सा बढ़ता जा रहा है, और प्रदर्शनकारी किसानों ने अपने आंदोलन को और मजबूत करने के लिए आज 27 सितंबर को 'भारत बंद' किया। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर एक किसान की मौत हो गई है।

पुलिस का कहना- हार्ट अटैक से हुई किसान की मौत :

संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में देशभर के 40 से ज्यादा किसान संगठनों द्वारा भारत बंद के कारण दिल्ली से लगी गाजियाबाद और नोएडा की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी की गई। इस बीच सिंघु बॉर्डर पर एक किसान की मौत होने की खबर भी आई, जिसको लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि, ''किसान की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। किसान की मौत का असली कारण पोस्ट मॉर्टम के बाद ही पता लगेगा।''

भारत बंद खत्म होने में आधा घंटे का समय बाकी :

केंद्र सरकार के 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ पूरे देश में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा भारत बंद किया गया। इस बीच उत्तर प्रदेश में नोएडा प्राधिकरण के पास अपनी मांगों को लेकर भारी संख्या में किसान इकट्ठा हुए और पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ा। पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़कर किसानों ने नोएडा प्राधिकरण की तरफ़ कूच किया। किसान संगठनों द्वारा भारत बंद के लिए समय सीमा 6:00 सुबह से 4:00 शाम बजे तक तय की थी और अब भारत बंद खत्म होने में लगभग आधा घंटे का समय और बाकी है।

भारत बंद पूर्ण रूप से सफल रहा :

तो वहीं, भारत बंद काे लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, ‘‘हमारा ‘भारत बंद’ पूर्ण रूप से सफल रहा, हमें किसानों का पूरा समर्थन मिला… हम सब कुछ सील नहीं कर सकते क्योंकि हमें लोगों की आवाजाही का भी ध्यान रखना है। हम सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन कोई बातचीत नहीं हो रही।’’

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT