किसान अपनी आपत्ति तर्क के साथ रखें, सरकार समाधान करेगी : तोमर
किसान अपनी आपत्ति तर्क के साथ रखें, सरकार समाधान करेगी : तोमर Social Media
भारत

किसान अपनी आपत्ति तर्क के साथ रखें, सरकार समाधान करेगी : तोमर

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को कहा कि किसान संगठन कृषि सुधार कानूनों के संबंध में अपनी आपत्ति तर्क के साथ रखें, सरकार उसका समाधान करेगी। श्री तोमर ने संवाददाता सम्मेलन में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि आंदोलनकारी किसान संगठन सरकार के साथ जब चर्चा करना चाहेंगे, तब बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान संगठन के साथ 11 दौर की बातचीत हुई, उनकी आपत्ति क्या है, उसका जबाव न तो संसद में दिया गया और न ही किसान संगठनों ने दिया। कानूनों की खामियों का सरकार निराकरण करेगी।

उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार की ओर से चर्चा के दौरान ठोस प्रस्ताव दिया गया। कृषि सुधार कानूनों को डेढ़ साल के लिए स्थगित रखा गया है। सरकार किसानों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध है और उनका आदर एवं सम्मान करती है। कृषि कानून किसानों के हित में हैं। पिछले सात साल के दौरान किसानों की आय बढ़ाने के लिए अभूतपूर्व निर्णय किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि किसान पिछले छह माह से राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर तीन कृषि सुधार कानूनों को समाप्त करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT