Finance Minister Sitharaman video conferencing
Finance Minister Sitharaman video conferencing Video
भारत

वित्त मंत्री सीतारमण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में किए बड़े ऐलान

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्‍सप्रेस। कोरोना वायरस के प्रकोप से भारत की जनता को बचाने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे भारत में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित कर दिया है। इसके चलते पूरा भारत बंद है और इसका सीधा असर इकॉनमी पर पड़ रहा है। इन हालातों को देखते हुए सरकार की तरफ से आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मीडिया से बात की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किये हैं।

वित्त मंत्री के बड़े ऐलान :

  • दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों के लिए 1.70 लाख करोड़ का राहत पैकेज देने का ऐलान

  • कोई भी भूखा न रहें इसलिए गरीबों के लिए अन्य और धन से सहायता पहुंचाने का ऐलान

  • कोरोना संकट के बीच तैनात स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को 50 लाख के बीमा का ऐलान

  • PM गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अगले 3 महीने तक 80 करोड़ गरीब लोगों को गेहूं या चावल फ्री में देने का का ऐलान

  • गरीब लोगों को वर्तमान में मिल रहे अनाज के अलावा 5 किलो गेहूं और 1 किलो दाल देने का ऐलान

  • 8. 70 करोड़ किसानों के अकाउंट में अप्रेल के पहले हफ्ते में 2 हजार रूपये देने का का ऐलान

  • मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 202 रूपये करने करने का ऐलान जो, पहले 182 रूपये थी

  • सरकार बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग को 3 महीने तक 1000 रूपये ज्यादा पेंशन देगी।

  • जन-धन-खाता वाली महिलाओं को 3 महीने तक 500 रूपये दिए जाएंगे।

  • उज्जवला योजना के तहत आने वाली महिलाओं को 3 महीने तक मुफ्त सिलेंडर देने का ऐलान

  • स्वयं सहयता समूहों को मिलने वाली 10 लाख की राशि को बढ़ा कर 20 लाख किया गया

  • 100 कर्मचारी वाली कंपनियों को सरकार 3 महीने तक EPF देने का ऐलान

  • EPF से 3 महीने तक की सैलरी या 75% तक पैसा निकाला जा सकेगा

  • कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के मजदूरों को फंड देने के लिए राज्य सरकार को निर्देश दिए गए।

चिकित्सकों को दिया धन्यवाद :

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐसे संकट के बीच में अपना कर्तव्य निभाने वाले सभी चिकित्सकों को धन्यवाद दिया और उन्हें सफ़ेद कपड़ो में भगवान बताया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT