अमृतसर के गुरु नानक देव हॉस्पिटल से उठी भीषण आग की लपटे
अमृतसर के गुरु नानक देव हॉस्पिटल से उठी भीषण आग की लपटे Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

अमृतसर के गुरु नानक देव हॉस्पिटल से उठी भीषण आग की लपटे

Author : Kavita Singh Rathore

अमृतसर, पंजाब। देश के कई राज्य प्राकृतिक आपदा या आये दिन हो रही दुर्घटनाओं से परेशान हैं। ऐसे में ही देश के कई राज्यों से भूकंप जैसी आपदाओं की खबर आये दिन सामने आती ही रहती हैं। वहीं, अब पंजाब के अमृतसर के एक अस्पताल से आग लगने की खबर सामने आई है। जिस अस्पताल में आग लगी है उसमें सैकड़ों मरीज एडमिट थे। बता दें, देश के अस्पतालों में आग लगने का सिलसिला जारी है, क्योंकि इससे पहले भी अस्पतालों में आग लगने के कई मामलें सामने आ चुके हैं।

अमृतसर के अस्पताल में भीषण आग :

दरअसल, पंजाब के अमृतसर के एक इलाके में स्थित गुरु नानक देव हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई। हालांकि, अस्पताल में लगी इस आग से कितना नुकसान हुआ है इसकी कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि, यह घटना ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण हुई है। खबरों की मानें तो, जैसे ही अस्पताल में लोगों ने आग की उठती लपटें देखीं अस्पताल में भगदड़ मच गयी। जिस समय यह आग लगी उस समय अस्पताल में सैकड़ों मरीज भर्ती थे। बता दें, इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने के साथ ही आग में फंसे लोगों को बहार निकालने का काम शुरू किया। कुछ ही देर में लगातार बढ़ी आग को देखकर अस्पताल से लगभग 600 से ज्यादा मरीजों को बाहर निकाल दिया गया।

घटना का समय :

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह आग गुरु नानक देव अस्पताल में आज यानि शनिवार की दोपहर लगभग 2 बजे के आसपास लगी। हालांकि, राहत की बात यह है कि, वीकेंड के चलते OPD में मरीज नहीं थे। फिलहाल इस घटना में किसी की जान जाने या गंभीर रूप से घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। सभी मरीजों को पूरी तरह से सुरक्षित बाहर निकल लिया गया।

पंजाब CM ने जताया दुःख :

इस घटना की जानकारी मिलते ही पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्य सरकार के मंत्री हरभजन सिंह ने इस घटना के प्रति दुःख जताते हुए लिखा,

'गरु नानक अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली। फायर फाइटर्स मुस्तैदी से हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। परमात्मा की कृपा से इस घटना में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है।
भगवंत मान, पंजाब मुख्यमंत्री
मैं लगातार राहत और बचाव कार्य के कामों की देखरेख कर रहा हूं। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल अधिकारी लवप्रीत सिंह ने कहा कि पहले आग ट्रांसफार्मर में लगी और फिर अस्पताल में। सूचना मिलते ही दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है।
हरभजन सिंह, पंजाब सरकार के मंत्री

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT