दिल्ली के चांदनी चौक के पास इमारत में लगी आग
दिल्ली के चांदनी चौक के पास इमारत में लगी आग Social Media
भारत

दिल्ली के चांदनी चौक के पास इमारत में लगी आग, जलकर खाक हुआ लाखों का सामान

Sudha Choubey

दिल्ली, भारत। राजधानी दिल्ली से इन दिनों लगातार आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला दिल्ली के चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास से सामने आई है। बीते दिन दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके के एक टेंट हाउस में भीषण आग लगने की खबर सामने आई थी। अब दिल्ली के चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास रविवार की देर रात एक इमारत में भीषण आग लगने की सूचना मिली है। आग लगने की घटना के बाद यहां हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास रविवार की देर रात एक इमारत में भीषण आग लग गई। यह आग रविवार देर रात रात करीब 10.40 बजे लगी थी। आग लगने की खबर सामने आने के बाद लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलने पर दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है। घटनास्थल की कुछ तस्वीरें आज सुबह सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि, इमारत में कितनी भयंकर आग लगी थी।

दमकल विभाग के अधिकारी धरमपाल भारद्वाज ने इस बारे में बताया कि, "दमकल की 25 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। संकरी गलियों के कारण हमारे वाहनों को घटना स्थल पर आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिस बिल्डिंग में आग लगी वो कपड़ों से भरी 4 मंजिला इमारत है। आग इतना भयानक लगी थी कि, उसे बुझाने में काफी समय लग गया।

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया:

वहीं, दमकल विभाग के अधिकारी संजय तोमर ने इस घटना के बारे में बात करते हुए आज बताया कि, "हम बाहर से कूलिंग ऑपरेशन कर रहे हैं, क्योंकि इमारत जोखिम भरी हो चुकी है और इसका एक हिस्सा टूट कर गिरा है। हमने आग पर काबू पा लिया है। हमें गाड़ियां लाने में काफी परेशानी हुई थी। इसमें दिल्ली मेट्रो ने मदद की है। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।"

24 घंटे में आग की यह तीसरी घटना:

बताते चलें कि, दिल्ली में 24 घंटे में आग लगने की यह तीसरी घटना सामने आई है। इससे पहले रविवार को दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में आग लग गई थी। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दमकल की 20 से 23 गाड़ियों ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया। दमकल विभाग द्वारा कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया था। वहीं, दिल्ली के कर्दमपुरी इलाके में लगी आग में एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया, जिसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT