गुरुग्राम के गांव की झुग्गियों में आग का तांडव
गुरुग्राम के गांव की झुग्गियों में आग का तांडव Social Media
भारत

गुरुग्राम के गांव की झुग्गियों में आग का तांडव, 150-200 झुग्गियां जलकर हुई राख

Priyanka Sahu

हरियाणा, भारत। हरियाणा के गुरुग्राम में आज एक गांंव में आगजनी की घटना से हड़कंप मच गया, यहां 150 से ज्यादा सिलेंडर फटे और झुग्गियों में भीषण आग भभकी, जिससे 150-200 झुग्गियां भीषण आग की लपटों से घिर गई।

आग बुझाने 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची :

बताया जा रहा है कि, गुरुग्राम शहर के सेक्टर 49 के समीप गांव घसौला में यह घटना हुई और आग के कारण करीब150-200 झुग्गियां आग में जलकर राख हो गई। गांव में अफरा-तफरी का माहैल बन गया। इसी बीच तुरंत आग की घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचित किया गया। गांव की झुग्गियों में आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की टीम पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार शहर के चार दमकल केंद्रों से आग बुझाने के लिए 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची।

झुग्गियों में सिलेंडर ब्लास्ट हो रहे :

तो वहीं, गुरुग्राम के अग्निशमन अधिकारी राजेश शर्मा ने आग की घटना के बारे में जानकारी देते हुए यह बताया कि, ''गुरुग्राम के घसोला गांव में आग लग गई, गांव में 150-200 झुग्गियां हैं, झुग्गियों में सिलेंडर ब्लास्ट हो रहे हैं। अब तक जनहानि की कोई सूचना नहीं है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।''

घसौला गांव में झुग्गियों में आग इतनी विकराल रूप धारण की हुई थी कि, चारों ओर धुआं और लपटें दूर से साफ नजर आ रही थी, इस दौरान आग से झुग्गियों के साथ-साथ उसमें रखा सामान भी जलकर खाक हो गया। हालांकि, आग की लपटों से घिरी अन्य झुग्गियों को दमकल की गाड़ियों द्वारा आग पर काबू कर बचा लिया गया। तो वहीं, एफएसओ नरेंद्र सिंह ने बताया कि, ''झुग्गियों में आग लगने की सूचना 11 बजकर 55 मिनट पर मिली थी। आग बुझाने के लिए सेक्टर 29, उद्योग विहार, सेक्टर 37 और भीमनगर दमकल केंद्र से दमकल की बीस गाड़ियां रवाना की गई। झुग्गियों में आग तेजी से फैली और कुछ ही देर में 200 झुग्गियों को चपेट में ले लिया। आग फैलते ही झुग्गियों में खाना आदि बनाने के लिए रखे गए सिलेंडर फटने लगे। आसपास के लोगों की मदद से झुग्गियों में रहने वाले लोगों को बाहर निकाला गया।''

बता दें कि, इसे पहले इसी जगहर पर लगभग दो साल पहले भी झुग्गियों को आग ने निशाना बनाया था, जिससे काफी नुकसान हुआ था। जानकारी के अनुसार, इस जगह पर इन झुग्गियों के आसपास कई एकड़ में लगभग एक हजार झुग्गियां बनी हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT