गुजरात : दो ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर होने से लगी आग, कई लोग जिंदा जले
गुजरात : दो ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर होने से लगी आग, कई लोग जिंदा जले Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

गुजरात : दो ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर होने से लगी आग, कई लोग जिंदा जले

Author : Kavita Singh Rathore

गुजरात, भारत। भारत में अब भले कोरोना के मामले खत्म होते नजर आ रहे हैं, लेकिन इसी बीच देशभर से आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं। पिछले साल लगातार अलग-अलग राज्यों से किसी न किसी हादसे की खबर सामने आती रही है। वहीं, अब इस साल भी यह सिलसिला जारी है। इनमें कई खबरें तो आग लगने से जुड़ी होती हैं। इसी कड़ी में अब गुजरात से आग लगने की एक खबर और सामने आई है। इस खबर के तहत शनिवार को दो ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर होने से आग लग गई। इस भयानक आग में कुछ लोगों के जिन्दा जलने की भी खबर है।

तीन वाहनों में लगी भीषण आग :

दरअसल, पिछले कुछ समय से आग लगने जैसे हादसों की खबरें सुनने में आई हैं। वहीं, आज शनिवार को गुजरात में मोडासा जिले के आलमपुर गांव के पास आग लगने से हड़कंप मच गया। आपको जान कर हैरानी होगी कि, यह भीषण आग यहां दो ट्रक और एक कार के बीच हुई टक्कर के चलते हुई। इससे तीनों ही वाहनों में भीषण आग लग गई। इन तीनों ही वाहन में लोग सवार थे, जो इस हादसे में जिंदा जल गए। तीनों वाहनों के अंदर कुल 6 लोग फंसे रह गए थे जो जिंदा जल गए। फायर ब्रिगेड तक सूचना पहुंचने तक आग काफी बढ़ चुकी थी। जिससे वाहन में सवार सभी लोग जिंदा जल गए और उनकी मौत हो गई। इस हादसे में एक ट्रक का क्लीनर, दूसरे ट्रक का ड्रायवर व क्लीनर व कार में सवार तीन लोगों के मरने की खबर है। हालांकि,ट्क का ड्राइवर कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा।

कैसे जले तीन वाहन :

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस हादसे के तहत दो ट्रक आमने-सामने से आकर टकरा गए। जिसकी चपेट में एक कार आ गई। ये आग इतनी तेजी से ऐसे बढ़ी क्योकि, इनमे से एक ट्रक में कैमिकल भरा था, जिसके कारण आग तेजी से भभक गई और तीनों वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। और किसी को सम्भलने का मौका ही नहीं मिला। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची जरूर, लेकिन आग बुझाने तक सभी लोगों की जान जा चुकी थी। इस दुर्घटना के चलते ही मोडासा-नडियाद हाईवे बंद कर दिया गया था। जिससे काफी समय तक लंबा जाम लग गया था। इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

RTO के एक कर्मचारी ने बताया :

घटनास्थल पर मौजूद RTO के एक कर्मचारी ने बताया कि, 'एक ट्रक से ड्राइवर ने छलांग लगा दी थी। इससे उसकी जान बच गई। हालांकि, कूदने के चक्कर में उसके पैर जख्मी हो गए। जबकि उसके ट्रक का क्लीनर ट्रक से बाहर नहीं आ सका और मौत के मुंह में समा गया। वहीं, दूसरे ट्रक में दो लाशें हैं, जो ड्राइवर व क्लीनर की हो सकती हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT