गुजरात : जनरेशन अस्पताल से उठी भीषण आग की लपटें
गुजरात : जनरेशन अस्पताल से उठी भीषण आग की लपटें Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

गुजरात: जनरेशन अस्पताल से उठी भीषण आग की लपटें, ICU में थे 70 से ऊपर मरीज

Author : Kavita Singh Rathore

भावनगर, गुजरात। देश में कोरोना की जंग लगातार जारी है। इसी बीच देश के कई राज्य प्राकृतिक आपदा या आये दिन हो रही दुर्घटनाओं से भी परेशान है। ऐसे में ही देश के कई राज्यों से भूकंप-बाढ़ जैसी आपदाओं की खबर आये दिन सामने सुनने में आती ही रहती है। वहीं, अब गुजरात के भावनगर से एक अस्पताल में आग लगने की खबर सामने आई है। जिस मंजिल पर आग लगी उस मजिल पर ICU में 70 से ज्यादा मरीज एडमिट थे। बता दें, देश के अस्पतालों में आग लगने का सिलसिला जारी है, क्योंकि इससे पहले भी अस्पतालों में आग लगने के कई मामलें सामने आ चुके हैं।

जनरेशन अस्पताल में भीषण आग :

दरअसल, यह हादसा गुजरात के भावनगर इलाके में स्थित जनरेशन अस्पताल में हुआ। इस अस्पताल में यह आग अस्पताल की तीसरी मंजिल पर लगी। खबरों की मानें तो, इसी मंजिल पर ICU रूम भी मौजूद है। जैसे ही अस्पताल में लोगों ने आग की उठती लपटें देखी अस्पताल में भगदड़ मच गयी। जिस समय यह आग लगी उसी समय तीसरी मंजिल के ICU में 70 से ज्यादा मरीज भर्ती थे। हालांकि किसी को नुकसान नहीं पंहुचा है और सभी को सुरक्षित अस्पताल से बाहर निकाल लिया गया है। बता दें, इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने के साथ ही आग में फसे लोगों को बहार निकालने का काम शुरू किया। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

आग लगने का कारण :

अस्पताल के प्रबंधन द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह आग शार्ट शर्किट होने से लगी थी। अस्पताल प्रबंधन ने बताया है कि, 'आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी। आग लगते ही सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है। इस वजह से किसी मरीज की जान नहीं गई है। जब अस्पताल में आग लगी तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन-फानन में मरीजों को बाहर लाया गया. कई मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ बाहर लाया गया और तुरंत दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT