Fire in Shahjada Bagh plastic factory of Delhi
Fire in Shahjada Bagh plastic factory of Delhi Social Media
भारत

दिल्ली: इंद्रलोक में प्लास्टिक फैक्ट्री से उठी भीषण आग की लपटें

Author : Kavita Singh Rathore

दिल्ली। एक तरफ पहले ही भारत की राजधानी दिल्ली पर कोरोना का कहर टूटा पड़ा है। वहीं, ऐसे हालातों के बीच दिल्ली में आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। दरअसल, दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में स्थित शहजाद बाग की एक प्लास्टिक फैक्टरी में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। हालांकि, आग लगने के तुरंत बाद ही जानकारी दमकल विभाग को दे दी गई। जिससे राहत- बचाव कार्य के लिए तुरंत ही दमकल विभाग की 9 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं।

प्लास्टिक फैक्टरी की बहुमंजिला ईमारत में लगी आग :

दरअसल, आज यानि शनिवार की सुबह दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में स्थित शहजाद बाग की एक प्लास्टिक फैक्ट्री की बहुमंजिला ईमारत में आग लग गई। हालांकि, इस दुर्घटना में फिलहाल किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची दमकल विभाग की 9 गाड़ियों ने जल्द ही आग बुझा कर आग पर काबू पा लिया। फिलहाल प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने की वजह सामने नहीं आई है। यहां राहत बचाव का कार्य जारी है।

दमकल कर्मियों की अपील :

शहजाद बाग इलाके में स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिलते ही पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने लोगों को फैक्ट्री से दूरी बनाने की अपील की। दमकल विभाग के कर्मी आसपास के इलाकों की भी देखरेख कर रहे हैं जिससे प्लास्टिक फैक्टरी में लगी आग अन्य जगह फैले नहीं। इस मामले में पुलिस फिलहाल आग लगने के कारण का पता लगाने में जुटी हुई है। मामले की जांच अभी जारी है।

न्यूज एजेंसी ने बताया :

न्यूज एजेंसी ANI ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि, 'इंद्रलोक के शाहजादा बाग इलाके में एक बहुमंजिला प्लास्टिक फैक्ट्री की इमारत में आग लग गई। 9 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT