दिल्ली : टेंट गोदाम में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा
दिल्ली : टेंट गोदाम में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा Social Media
भारत

दिल्ली : टेंट गोदाम में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा

Author : Kavita Singh Rathore

नई दिल्ली, भारत। भारत में एक तरफ कोरोना ने फिर से तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है। इसी बीच देशभर से आये दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं की खबरें भी सामने आ ही रही हैं। पिछले साल लगातार अलग-अलग राज्यों से किसी न किसी हादसे की खबर सामने आती रही हैं। वहीं, अब इस साल भी यह सिलसिला जारी है क्योंकि, देश की राजधानी दिल्ली के एक टेंट गोदाम में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है। इस भयानक आग पर कंट्रोल करने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची।

दिल्ली में गोदाम में लगी अचानक आग :

दरअसल, दिल्ली में बीते दिनों बारिश का माहौल था। इसी बीच आज शुक्रवार को यहां के मैदान गढ़ी थाना इलाके में एक टेंट गोदाम में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। खबरों की मानें, तो आग लगते ही गहरा काला धुआं उठने लगा जो, आसपास के इलाके मे फैलने लगा था। जिसके कारण आसपास का पूरा इलाका जल्दी-जल्दी खाली कराया गया। हालांकि, आग लगने के तुरंत बाद ही इसकी जानकारी दमकल विभाग को दे दी गई। जिससे राहत- बचाव कार्य के लिए दमकल विभाग की 20 गाड़ियां और कर्मी मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर में बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। यह घटना आज सुबह की बताई जा रही है।

आग लगने के कारण का पता नहीं :

आग लगने के तुरंत बाद ही जानकारी पुलिस को देदी गई, लेकिन यह आग किन कारणों से लगी इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। इसके अलावा टेंट के गोदाम में आग लगने से हुए नुकसान का भी अभी कुछ पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि, यदि आग बुझाने में दमकल विभाग की 20 गाड़ियां लगी तो आग भी काफी भीषण ही होगी तो उससे नुकसान भी काफी ज्यादा ही हुआ होगा। खबरों की मानें तो, घटना के बाद पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी दोनों ही काफी समय तक मौके पर मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT