Firecrackers Banned in Delhi
Firecrackers Banned in Delhi Social Media
भारत

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने लगाया पटाखों पर प्रतिबंध

Author : Kavita Singh Rathore

दिल्ली। जल्द ही दिवाली आने वाली है। वैसे तो दिवाली पर पटाखे न फोड़े तो त्यौहार का मजा अधूरा ही मना जाता है, लेकिन इस साल देश की राजधानी सहित कई राज्यों में शायद पटाखे न जलाए जाएं। क्योंकि, दिवाली के ठीक 8 दिन पहले देश की दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। जी हां, केजरीवाल सरकार ने पटाखों पर बैन लगा दिया है।

पटाखों पर लगा प्रतिबंध :

दरअसल, पूरा देश कोरोना के बढ़ते संक्रमण का सामना कर रहा है। ऐसे में देश की राजधानी में पिछले दिनों कोरोना का विस्फोट हुआ हैं। कोविड-19 के तेजी बढ़ते हुए सामने आए मामलों और तेजी से बाद रहे वायु प्रदूषण को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समीक्षा करने के बाद बड़ा फैसला लेते हुए पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान कर दिया है। बता दें, केजरीवाल सरकार ने यह बैन दिल्ली में पटाखे खरीदने-बेचने और पटाखे चलाने पर लगाया गया है। साथ ही यहां ग्रीन और सामान्य दोनों ही तरह के पटाखों पर बैन लगाया गया है।

दिल्ली में बढ़ रहा वायु प्रदूषण :

बताते चलें, पिछले साल दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते लोगों को सांस से जुड़ी कई गंभीर बिमारियों का सामना करना पड़ा था। वहीं, इस साल दिल्ली में कोरोना का कहर पहले ही टूटा हुआ है उस पर भी प्रदूषण ने लोगों की मुश्किलें और अधिक बढ़ाना शुरू कर दी हैं। यदि यह प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो दिल्ली का हाल बद से बदतर होने में और अधिक समय नहीं लगेगा। शायद इसलिए ही इन गंभीर परिस्थितियों से दिल्ली को बचाने के लिए केजरीवाल सरकार ने यह फैसला किया है। सरकार केआदेशों के अनुसार, दीवाली पर किसी भी तरह के पटाखे नहीं चलाए जाएंगे।

अरविन्द केजरीवाल ने दी जानकारी :

बताते चलें, दिल्ली सरकार ने गुरुवार को कोरोना, वायु प्रदूषण और पटाखों पर चर्चा करने के लिए एक रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया। इस मेटिंग के बाद ही यह फैसला लिया गया। इस बारे में जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर दी। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि,

दिल्ली में कोरोना की स्थिति और तैयारियों की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। त्यौहारी सीजन एन प्रदूषण के कारण कोरोना मामलों में वृद्धि हुई है। यह तय किया गया था,

  1. दिल्ली में बैन पटाखे

  2. रैंप अप मेडिकल इन्फ्रा, ऑक्सी एन आईसीयू बेड डेल सरकार हॉस्पिस में बढ़ाए जा रहे हैं

  3. दिल्ली HC ने प्राइवेट अस्पतालों में ICU बेड बढ़ाने के हमारे आदेश पर रोक लगा दी है। कल SC में दायर की अपील। हमें उम्मीद है कि एससी महत्वपूर्ण स्थिति को ध्यान में रखते हुए रोक हटा देगा

  4. लक्षित परीक्षण

  5. यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे कि मृत्यु दर में वृद्धि न हो

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT