H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के संक्रमण ने बढ़ाई टेंशन
H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के संक्रमण ने बढ़ाई टेंशन  Social Media
भारत

H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के संक्रमण ने बढ़ाई टेंशन- गुजरात में एक की मौत

Priyanka Sahu

गुजरात, भारत। देश भर में कोरोना वायरस का संकट अभी तक पूरी तरह समाप्‍त नहीं हुआ है और इसी बीच एक के बाद एक नए-नए वायरस अपने पैर पसार कर आतंंक मचा रहे है। अब देश में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस का संक्रमण अपना कहर बरपाया हुआ है, जिससे इस वायरस से ग्रसित लोगों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है और इन्फ्लूएंजा वायरस की वजह से पहली मौत का मामला भी सामने आया है।

गुजरात के वडोदरा में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस से पहली मौत :

बताया जा रहा है कि, H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस का संक्रमण इतना तीव्र हो गया कि, इसकी चपेट में आने वाले एक मरीज की मौत हो गई है। H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस से पहली मौत का मामला गुजरात के वडोदरा से सामने आया है। इस दौरान 58 वर्षीय महिला हाइपरटेंशन की मरीज की जान चली गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, इस महिला को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, जिसके चलते दो दिन पहले ही इलाज के लिए महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वह वेंटिलेटर पर थी। इलाज चल रहा था, लेकिन अब यह महिला ने दम तोड़ दिया, उसकी मौत हो गई है। प्रशासन ने बताया कि, H3N2 वायरस की जांच के लिए सैंपल पुणे लैब भेजे जाएंगे। आईडीएसपी-आईएचआईपी (एकीकृत स्वास्थ्य सूचना मंच) के आंकड़ों के अनुसार, देश में 9 मार्च तक राज्यों द्वारा H3N2 सहित इन्फ्लुएंजा के विभिन्न सब-वेरिएंट के कुल 3038 मामलों की पुष्टि हुई है। इसमें से जनवरी में 1245, फरवरी में 1307 और 9 मार्च तक 486 मामले मिले।

बता दें कि, H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस स्वाइन फ्लू (H1N1) से म्यूटेटेड वायरस है, जिन्हें आमतौर पर फ्लू के रूप में जाना जाता है। देश में इन्फ्लूएंजा वायरस की रफ्तार का बढ़ता देख सभी को सतर्क रहना जरूरी होगा, साथ ही इस वायरस के बारे में जानकारी भी पता होना चाहिए कि, आखिर इसके लक्षण एवं बचाव क्‍या है। तो यह जानकारी आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर जान सकते है-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT