केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Social Media
भारत

शाह की सेहत को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में चार गिरफ्तार

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सेहत को लेकर पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की अफवाहें चल रही थीं। हालांकि अमित शाह ने शनिवार यानि आज स्पष्ट किया है कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वहीं अब अफवाह फैलाने के आरोप में गुजरात में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्वास्थ को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चारों लोगों को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो लोगों को अहमदाबाद से तो वहीं दो लोगों को भावनगर से गिरफ्तार किया गया है।

क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी अजय तोमर ने बताया यह संज्ञान में आया है कि केंद्रीय गृहमंत्री के नाम से एक फर्जी पोस्ट बनाई गई और उसे अलग-अलग ग्रुप में डाला गया। इस मामले में जिन लोगों की भूमिका सामने आई है उनमें अहमदाबाद से फिरोज खान पठान और सरफराज मेमन शामिल है। वहीं भावनगर से सजाद अली और सहजाद हुसैन शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही इस बात की भी जांच जारी है कि इस फर्जी पोस्ट को किसने बनाया है और किस उद्देश्य से बनाया है। उसकी गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच फिलहाल आईटी एक्ट 66सी के तहत कार्रवाई कर रही है।

वहीं अमित शाह ने कहा, 'हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऐसा मानना है कि इस तरह की अफवाह स्वास्थ्य को लेकर अधिक मजबूत करती है। मेरे शुभचिंतकों और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को मेरा हालचाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। जिन लोगों ने ये अफवाहें फैलाई हैं उनके प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना या द्वेष नहीं है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT