Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary
Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

‘परमाणु परीक्षण से लेकर पाकिस्तान की यात्रा’, वाजपेयी के इन फैसलों से हैरान रह गई थी दुनिया

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की चौथी पुण्यतिथि है। 16 अगस्त 2018 को अटल बिहार वाजपेयी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। इस मौके पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पीएम नरेंद्र मोदी सहित अन्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। वाजपेयी को देश ऐसे प्रधानमंत्री के रूप में याद करता है, जिन्होंने देश को नई दिशा दी। इसके अलावा वह अपने साहसिक फैसलों के लिए भी जाने जाते हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने बिना किसी की परवाह किए ऐसे कई फैसले लिए, जो देश हित में जरूरी थे। तो चलिए आज हम अटल बिहारी वाजपेयी के कुछ साहसिक फैसलों के बारे में जानते हैं।

परमाणु परीक्षण :

अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जापान और कनाडा जैसे बड़े देशों के विरोध के बावजूद अटल बिहारी वाजपेयी ने साल 1998 में परमाणु परीक्षण करके दुनिया को चौंका दिया। 11 मई 1998 को राजस्थान के पोखरण में तीन बमों का सफल परीक्षण करके भारत परमाणु संपन्न देश बन गया।

पाकिस्तान की यात्रा :

पहले भारत और फिर पाकिस्तान द्वारा परमाणु परीक्षण करने से उस समय दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति निर्मित हो चुकी थी। ऐसे में अटल बिहारी वाजपेयी दोस्ती का हाथ बढ़ाते हुए फरवरी 1999 में बस से लाहौर पहुंच गए। अटल बिहारी वाजपेयी के इस फैसले ने भी उस समय दुनिया को हैरान कर दिया था। हालांकि इस यात्रा के 2 महीने बाद ही कारगिल का युद्ध हो गया, लेकिन यह उनकी यात्रा का ही असर था कि दुनिया ने पाकिस्तान को हमलावर के रूप में देखा।

कारगिल युद्ध :

साल 1999 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी देश के जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए कारगिल पहुंच गए थे। वह तीन दिनों तक कारगिल में रहे और युद्ध की स्थिति का जायजा लेते रहे।

खत्म हो जाएगा पाकिस्तान :

कारगिल युद्ध के दौरान खबर आई थी कि पाकिस्तान, भारत पर परमाणु हमला कर सकता है, लेकिन इसके बावजूद अटल बिहारी वाजपेयी झुकने को तैयार नहीं हुए। उनका स्पष्ट मत था कि युद्ध तभी खत्म होगा जब पाकिस्तान अपनी सेना को वापस बुला लेगा। तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति क्लिंटन ने वाजपेयी को फ़ोन कर इस बारे में आगाह भी किया था, लेकिन वाजपेयी ने उनसे साफ कह दिया था कि, ‘अगर परमाणु युद्ध हुआ तो मैं आश्वस्त हूँ कि 50 प्रतिशत भारत खत्म हो जाएगा, लेकिन यह भी तय है कि पाकिस्तान का नामों-निशां दुनिया के नक्‍शे से मिट जाएगा।’

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT