पीएम मोदी के भाषण से हुआ जी 20 सम्मेलन का आगाज
पीएम मोदी के भाषण से हुआ जी 20 सम्मेलन का आगाज Raj Express
भारत

पीएम मोदी के भाषण से हुआ जी 20 सम्मेलन का आगाज, अफ्रिकन युनियन को किया समूह में शामिल

Raj News Network

हाइलाइट्स:

  • मानवता कल्याण के संदेश के साथ पीएम ने कीसम्मेलन की शुरुआत।

  • सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास के मंत्र को बताया पथ प्रदर्शक।

  • अफ्रिकन युनियन को किया समूह में शामिल।

नई दिल्ली। भारत में हो रहे जी 20 सम्मेलन की शुरूआत आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण से की। उन्होंने अपने भाषण में सबसे पहले मोरक्को में आए भूकंप पर दुख जताया और संभव सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सदस्य देशों और मेहमानों का इस समिट में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मानवता के कल्याण का जो संदेश भारत की भूमि ने धाई हजार साल पहले दिया था, उसी के साथ वे इस जी 20 सम्मेलन का आगाज़ करते हैं। जी 20 सम्मेलन के शुरुआती भाषण में पीएम ने दुनिया में आए विश्वास के संकट का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बाद विश्व में बहुत बड़ा संकट विश्वास के अभाव का आया है। इसलिए यह सभी के लिए साथ मिलकर चलने का समय है। सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास का मंत्र हम सभी के लिए पथ प्रदर्शक बन सकता है।

सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास का मंत्र हम सभी के लिए पथ प्रदर्शक बन सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इसके बाद प्रधानमंत्री ने अफ्रिकन युनियन (African Union) को समूह के सदस्य के रूप में शामिल किया। अफ्रिकन युनियन के समूह में शामिल होने के बाद अब G 20 को G21 कहा जाएगा। अफ्रिकन युनियन में 55 देश शामिल है, जिन्हें जी 20 में शामिल करने का प्रस्ताव भारत ने ही रखा था।

प्रधानमंत्री के भाषण के बाद जी 20 का समिट के पहले सेशन- वन अर्थ (One Earth) की शुरूआत हो गई। इसके कवरेज की इजाजत मीडिया को नहीं है। इस सेशन के बाद सभी देशों के प्रतिनिधियों के बीच द्विपक्षीय वार्ताएं होंगी।

गौरतलब है कि जी 20 सम्मेलन के लिए सभी सदस्यों और भारत द्वारा बुलाए गए विदेशी मेहमानों के आगमन का सिलसिला कल सुबह से ही शुरु हो गया था। यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, अमेरिका के राष्ट्रपती जो बाइडेन, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, समेत ज्यादातर मेहमान कल भारत पहुंच गए थे। कल रात प्रधानमंत्री की अमेरिका के राष्ट्रपती जो बाइडेन, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगुनाथ से द्विपक्षी वार्ताएं भी की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT