केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Social Media
भारत

मोदी सरकार को पांच साल दें, हम राज्य को 'सोनार बंगाल' बनाएंगे: शाह

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। उन्होंने आज कोलकाता के शहीद मीनार में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हम चुनाव प्रचार के लिए यहां आए थे, तो अनुमति से इनकार कर दिया गया था। मतदान चरणों में तोड़फोड़ की गई थी और झूठे मामले दर्ज किए गए थे। 40 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी जान गंवाई, लेकिन इन सब के बाद भी, ममता दी क्या आप हमें रोक सकती हैं?

शाह ने कहा कि ममता दीदी हर गांव में जाती हैं और 'दीदी के बोलो' से पूछती हैं कि उन्हें आश्चर्य है कि क्या जवाब दिया जाए। आज मैं आपको बताने आया हूं कि शांत मत बैठिए। जब भी दीदी, दीदी के बोलो ’से पूछती हैं, आप कहते हैं, 'अन्याय आर नोइ किसी भी’, मतलब, हम इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार को पांच साल दीजिए और हम राज्य को 'सोनार बंगाल' बनाएंगे। 'आर नोई किसी भी' अभियान में शामिल हों, जिसे हमने आज लॉन्च किया है और इस राज्य को एक अत्याचार मुक्त राज्य बनाएंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले वाम दलों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के कोलकाता पहुंचने पर विरोध प्रदर्शन किया और उन्हें काले झंडे दिखाए। वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने 'अमित शाह वापस जाओ' लिखे पोस्टरों को थाम रखा था। उन्होंने गृहमंत्री का विमान नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते ही गेट नंबर एक के बाहर काले झंडे दिखाए।

सीएए के मुद्दे पर शाह ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ममता दी जब विपक्ष में थी तो उन्होंने खुद शरणार्थियों के नागरिकता का मुद्दा उठाया था। जब पीएम मोदी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर आए तो वह ममता दीदी, कांग्रेस और वामदलों के साथ खड़ी हो गईं। ये लोग अल्पसंख्यकों को डरा रहे हैं कि उनकी नागरिकता छीन ली जाएगी। मैं अल्पसंख्यक समुदाय के हर शख्स को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि सीएए नागरिकता देने का कानून है। इससे आप पर किसी भी तरह से असर नहीं होगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT