धनबाद में कोयला ले जा रही मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे
धनबाद में कोयला ले जा रही मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे Social Media
भारत

धनबाद में कोयला ले जा रही मालगाड़ी के 50 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतरे

Kavita Singh Rathore

झारखण्ड, भारत। देश पहले ही एक तरफ आर्थिक मंदी का सामना कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ हल्की फुल्की सर्दी भी बढ़ने लगी है, ऐसे समय में ट्रेनों का सफ़र थोडा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हादसे और दुर्घटनाएं होने लगती है। वहीं, अब झारखण्ड के धनबाद जिले से ट्रेन के 50 से ज्यादा डिब्बे उतरने से एक हादसा हो गया है। हालांकि, हादसे का शिकार हुई ट्रेन मालगाड़ी होने के कारण किसी की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

दरअसल, धनबाद मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलवे खंड के बीच गुरपा स्टेशन पर मालगाड़ी के कुल 53 डिब्बे अचानक ही पटरी से उतर गए। हालांकि, इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पटरी पर मालगाड़ी के रुके रहने से रेल की पटरियां जाम हो गई। जिससे उस पर से कुछ समय के लिए कोई ट्रेन नहीं गुजर पाई, इसी के चलते हादसे के बाद कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मालगाड़ी दंबाद से ही कोयला लेकर जा रही थी। यह हादसा आज यानी बुधवार की सुबह 6:24 बजे हुआ, लेकिन इस हादसे से अन्य ट्रेनें सुबह तक प्रभावित रही। ट्रेक से डिब्बों को हटाने का काम भी सुबह शुरू किया गया। इस मामले की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई है।

पूर्व मध्य रेलवे ने दी जानकारी :

पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि, 'धनबाद मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलवे खंड के बीच गुरपा स्टेशन पर कोयले से लदी मालगाड़ी के 53 डिब्बे आज सुबह 6:24 बजे पटरी से उतर गए। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।' हालांकि, रेलवे की तरफ से पटरी से डब्बे उतरने का अब तक कोई कारण नहीं बताया गया है। बता दें, पहले भी कई ट्रेनों के पटरी से उतने की खबरें सामने आ चुकी हैं। ऐसे में यदि मालगाड़ी होती है तो घटना में रेलवे के अलावा किसी को जान का कोई नुकसान नहीं होता है, लेकिन यदि इसकी जगह कोई यात्री ट्रेन हो तो बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT