Grandson withdraws millions from grandfathers account for pubg
Grandson withdraws millions from grandfathers account for pubg  Kavita Singh Rathore -RE
भारत

दिल्ली: PUBG के चक्कर में पोते ने दादा के अकाउंट से उड़ाए 2.34 लाख रुपये

Author : Kavita Singh Rathore

PUBG Game: भारत के युवाओं में मोबाईल गेम PUBG की लोकप्रियता लगभग सबको ही पता है। भारत के युवाओं में PUBG की दीवानगी इस कदर है कि, उन्हें यह गेम खेलते हुए न समय का पता चलता है और न ही फायदे और नुकसान का। PUBG लवर्स इस गेम की दीवानगी में कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। इसी तरह की दीवानगी का एक मामला दिल्ली के तिमारपुर से सामने आया है। जहां, एक 15 साल के बच्चे ने सिर्फ PUBG के लिए अपने ही दादा के अकाउंट के 2.34 लाख रुपये उड़ा डाले।

क्या है मामला ?

दरअसल, दिल्ली के तिमारपुर में एक बच्चे ने अपने दादा के पेंशन खाते से मात्र PUBG गेम को और रोमांचक बनाने के चककर में 2.34 लाख रुपये खर्च कर दिए। इस बारे में बच्चे के दादा को कोई जानकारी नहीं थी। जब उस बच्चे के दादा के मोबाइल फोन पर बैंक की तरफ से बैंक अकाउंट का बैलेंस कटने की जानकारी का मैसेज आया था। मैसेज में बताया गया था कि, अकाउंट से 2,500 रुपये निकाले गए हैं और मात्र अकाउंट में 275 रुपये बचे हैं तब दादा ने इस बारे में जाकर पूरी जानकारी तिमारपुर थाना पुलिस को दी। इस पर साइबर सेल ने जांच शुरू की और जांच के दौरान पोते की चोरी पकड़ी गई।

ऑनलाइन हथियार खरीदने के लिए उड़ाए लाखों :

बच्चे से बात करने पर मामला सामने आया। 15 वर्षीय बच्चे ने बताया कि, उसने यह रूपये ऑनलाइन हथियार खरीदकर गेम से लेवल-Ace तक पहुंच ने के लिए खर्च करे हैं। बताते चलें, यह पूरा अमाउंट Paytm के जरिये ट्रांसफर किया गया था। इस प्रकार कुल 2.34 लाख रुपये अकाउंट से ट्रांसफर किए गए थे। मामले की जांच कर रहे उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त (DCP) एंटो अल्फोंस ने बताया कि,

किशोर ने अपने 65 वर्षीय दादा के अकाउंट से 2,34,497 रुपये निकाले थे। उसने गेम को नया लुक देने और खतरनाक हथियार खरीदने के लिए पैसे एक वेबसाइट पर ट्रांसफर किए थे। इसके जरिए वह गेम के लेवल-Ace तक पहुंच गया था, लेकिन इसके बाद उसका गेमिंग अकाउंट हैक हो गया इस कारण वह यह गेम पूरा नहीं खेल पाया। बच्चे ने रुपये निकालने की बात को स्वीकार लिया है साथ ही यह भी बताया है कि, उसने ही दादा के फोन पर आये सारे मैसेज भी डिलीट कर दिए थे।
एंटो अल्फोंस, DCP

DCP ने बताया :

DCP ने बताया कि, 'किशोर को PUBG खेलने की लत थी और वह गेम की अगली स्टेज पर जाने के लिए ऑनलाइन हथियार खरीदना चाहता था। इसके लिए उसने अपने दादा के डेबिट कार्ड का इस्‍तेमाल करना शुरू कर दिया। यहां तक कि, किशोर ने OTP डालने के बाद सारे मैसेज मोबाइल से डिलीट कर दिए। फिलहाल, पोते का नाम सामने आने पर अब बच्चे के घरवालों ने सारी कार्यवाही रोक दी है। हालांकि, अब देश में PUBG पर बैन भी लग गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT