कोरोना संक्रमण की लहर फिर लौटी- इन राज्‍यों में नाइट कर्फ्यू लागू
कोरोना संक्रमण की लहर फिर लौटी- इन राज्‍यों में नाइट कर्फ्यू लागू Priyanka Sahu -RE
भारत

कोरोना संक्रमण की लहर फिर लौटी- इन राज्‍यों में नाइट कर्फ्यू लागू

Author : Priyanka Sahu

गुजरात, भारत। महामारी कोरोना वायरस की संक्रमण की लहर वापस लौट आई है और नौबत फिर पहले जैसी होने लगी है। कुछ राज्‍यों में लॉकडाउन, तो कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने हेतु राज्‍य की सरकार अलर्ट होकर सतर्कता के लिए अपने-अपने स्‍तर पर पाबंदी लगा रही है।

इन राज्‍यों की बढ़ी चिंता :

देश में एक तरफ कोरोना महामारी के खिलाफ बड़े स्‍तर पर टीकाकरण अभियान जारी है, तो वहीं दूसरी ओर इन राज्‍यों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सामने आई जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और ​हरियाणा में कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इसके चलते आज गुजरात सरकार ने चार महानगरों में नाइट कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है।

31 मार्च के बीच 4 महानगरों में नाइट कर्फ्यू :

जी हां, गुजरात सरकार ने यह फैसला किया है कि, ''17 मार्च से 31 मार्च के बीच चार महानगरों- अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू होगा। इन चार महानगरों में 16 मार्च तक रात 12 बजे से सुबह 6 बजे प्री-नाइट कर्फ्यू रहेगा।''

इन राज्‍यों में भी लगा नाइट कर्फ्यू :

  • तो वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता देख हुए फिर सख्ती बरतते हुए इन शहरों पुणे, नागपुर और औरंगाबाद ने नाइट कर्फ्यू लगाया है।

  • इसके अलावा पंजाब सरकार ने 12वीं और 10वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं टालने का फैसला किया है।

  • मध्य प्रदेश की बात करें, तो इस पर हाल ही में फैसला आया है। मध्य प्रदेश सरकार ने 17 मार्च से भोपाल और इंदौर में अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू लागू किया जाएगा, जबकि इन 8 शहरों-जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल, खरगोन के बाजार 17 मार्च से रात 10 बजे बंद होंगे। इन शहरों में नाइट कर्फ्यू नहीं रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT