गुजरात में आदिवासी समाज को CM केजरीवाल ने दी बड़ी गारंटी
गुजरात में आदिवासी समाज को CM केजरीवाल ने दी बड़ी गारंटी Social Media
गुजरात

गुजरात में आदिवासी समाज को CM केजरीवाल ने दी बड़ी गारंटी

Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इन दिनों भाजपा शासित राज्य गुजरात में अपनी पार्टी को लाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं। इस दौरान वे यहां एक के बाद एक बड़ी-बड़ी गारंटीयां दे रहे हैं, गुजरात में बिजली, रोज़गार और व्यापारियों को गारंटी देने के बाद अब आज उन्होंने आदिवासी समाज को गारंटी दी है।

गुजरात में भी बिजली के बिल ज़ीरो आएंगे :

गुजरात के वडोदरा में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा- पंजाब में पिछले हफ्ते 25 लाख परिवारों के बिजली बिल ज़ीरो आए हैं। 1 सितंबर तक 26 लाख और परिवारों के बिल ज़ीरो आएंगे। दिल्ली में कई साल से बिल ज़ीरो आ रहे हैं। गुजरात में भी अगर हमें मौका मिलेगा तो यहां भी बिजली के बिल ज़ीरो आएंगे।

जैसे दिल्ली में रोज़गार दिए वैसे ही गुजरात के हर बेरोज़गार युवा को रोज़गार देंगे, जब तक रोज़गार नहीं मिल जाता तब तक हर महीने 3,000 रुपये बेरोज़गारी भत्ता देंगे। 10 लाख सरकारी नौकरियां तैयार करेंगे। पेपर लीक के खिलाफ सख़्त क़ानून बनाएंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

गुजरात के आदिवासी समाज को CM अरविंद केजरीवाल ने दी यह गारंटी-

1️. 5th Schedule, PESA क़ानून लागू, TAC Chairman आदिवासी होगा

2️. हर आदिवासी इलाक़े में School

3️. आदिवासी इलाक़ों में Mohalla Clinic/Hospital

4️. Caste Certificate लेना करेंगे आसान

5️. बेघर आदिवासीयों को घर

6️. आदिवासी इलाक़ों में पक्की सड़क

गुजरात में BJP के Survey में दिखी AAP की लोकप्रियता :

इस दौरान दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने BJP के सर्वे का जिक्र किया और बताया- गुजरात में BJP के Survey में दिखी AAP की लोकप्रियता! इन्होंने लोगों से पूछा कि केजरीवाल Free शिक्षा,स्वास्थ्य, बिजली दे रहा है, होना चाहिए? 99% लोगों ने कहा Free शिक्षा होनी चाहिए। 97% लोगों ने कहा, Free इलाज होना चाहिए। 91% ने कहा, Free बिजली होनी चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT