Guinness World Record of Surya Namaskar
Guinness World Record of Surya Namaskar Raj Express
गुजरात

गुजरात ने नए साल के पहले दिन बनाया रिकॉर्ड, मोढेरा सूर्य मंदिर में 4000 लोगों ने एक साथ किया सूर्य नमस्कार

Deeksha Nandini

Guinness World Record of Surya Namaskar : गुजरात। नए साल के अवसर पर गुजरात के लोगों ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में अपना नाम दर्ज कराया है। गुजरात के लोगों की इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने भी इसकी सराहना की है। दरअसल, सोमवार को नए वर्ष की शुरुआत के अवसर पर मोढेरा सूर्य मंदिर में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 4 हजार लोगों ने भाग लिया और एक साथ राज्य के 108 जगहों पर सूर्य नमस्कार किया। जिसके बाद नए साल के सूर्योदय के साथ ही राज्य ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है। इसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष संघवी ने भी सूर्य नमस्कार किया।

मोढेरा सूर्य मंदिर में सूर्य नमस्कार के आयोजन पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि, नए साल 2024 के पहले दिन, गुजरात के लोगों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। गुजरात के लाखों लोगों ने 2024 के पहले दिन 'सूर्य नमस्कार' किया, यह कार्यक्रम मोढेरा के सूर्य मंदिर सहित राज्य में 108 स्थानों पर आयोजित किया गया था। गुजरात ने सबसे अधिक लोगों द्वारा एक साथ 'सूर्य नमस्कार' करने का नया रिकॉर्ड बनाया है।

Guinness World Record of Surya Namaskar
Guinness World Record of Surya Namaskar

PM ने की सूर्य नमस्कार को दिनचर्या में शामिल करने की अपील

गुजरात के गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, गुजरात ने एक उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ 2024 का स्वागत किया - 108 स्थानों पर एक साथ सबसे अधिक लोगों द्वारा सूर्य नमस्कार करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया! जैसा कि हम सभी जानते हैं, हमारी संस्कृति में 108 अंक का विशेष महत्व है। आयोजन स्थलों में प्रतिष्ठित मोढेरा सूर्य मंदिर भी शामिल है, जहां कई लोग शामिल हुए। यह वास्तव में योग और हमारी सांस्कृतिक विरासत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का सच्चा प्रमाण है। मैं आप सभी से भी आग्रह करता हूं कि सूर्य नमस्कार को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं फायदे बहुत हैं।

Guinness World Record of Surya Namaskar
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर पीएम ने की सराहना

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT