भूपेंद्र पटेल ने कृभको को संबोधित किया
भूपेंद्र पटेल ने कृभको को संबोधित किया Syed Dabeer Hussain - RE
गुजरात

क्रूड ऑयल के आयात पर बड़ी विदेशी पूंजी का भुगतान करना पड़ता है : भूपेंद्र पटेल

News Agency

सूरत, गुजरात। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को कहा कि फ्यूल के अपेक्षाकृत अधिक उपयोग से क्रूड ऑयल के आयात पर बड़ी विदेशी पूंजी का भुगतान करना पड़ता है और अर्थव्यवस्था पर इसका प्रभाव पड़ता है। साथ ही साथ औद्योगिक विकास के कारण ईंधन के निरंतर बढ़ते उपयोग से पर्यावरण पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।

श्री पटेल ने आज सूरत के हजीरा स्थित कृषक भारती को-ऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) के 350 करोड़ रुपए के खर्च से तैयार होने वाले तथा दैनिक 2.50 लाख लीटर उत्पादन क्षमता वाले बायोएथेनॉल प्रोजेक्ट केे शिलान्यास अवसर पर स्पष्ट मत व्यक्त किया है कि कृभको के हजीरा प्लांट में एथेनॉल ब्लेंडिंग प्रोजेक्ट ईंधन क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

उन्होंने कृभको जैसे सहकारी संस्थान के नूतन आयाम का स्वागत करते हुए कहा कि गुजरात को यह प्लांट इकोफ्रेंडली विकास की दिशा की ओर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 'सहकार से समृद्धि' के मंत्र के साथ देश के सहकारिता ढाँचे को नई ऊर्जा प्रदान करने के लिए देश में पहली बार सहकारिता मंत्रालय का गठन किया है जो देश को पाँच ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।

मुख्यमंत्री ने दीर्घदृष्टियुक्त विजन के लिए कृभको परिवार को अभिनंदन देते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट से एथेनॉल प्राप्ति के बाद लगभग 36 हजार पूरक पशु आहार भी मिलेगा, जो पशु, मछली तथा मुर्गी के आहार की मांग की पूर्ति करेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगा। हजीरा में शुरू हो रहा यह प्लांट दक्षिण गुजरात की गन्ना व चीनी से जुड़ी सहकारी इकाइयों के लिए लाभदायी सिद्ध होगा।

इस अवसर पर केन्द्रीय रेल व कपड़ा राज्य मंत्री श्रीमती दर्शनाबेन जरदोश, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के अध्यक्ष दिलीपभाई संघाणी, कृभको एवं अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन-एशिया प्रशांत के अध्यक्ष डॉ. चंद्रपाल सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नाफेड) के अध्यक्ष व कृभको के निदेशक डॉ. बिजेन्द्र सिंह, कृभको के उपाध्यक्ष वी. सुधाकर चौधरी सहित केन्द्र-राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT